
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
2023 Honda CB300F को कई अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने भारतीया बाजार में 2023 Honda CB300F पेश की है। इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। होंडा की इस नई बाइक में अब OBD-II A स्टैंडर्ड के साथ कॉम्प्लाइंट मिल रहा है। कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक को दो लाख रुपये से कम में पेश किया है। आइये, बाइक की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ते हैं।
स्ट्रीट फाइटर मॉडल 2023 Honda CB300F को कंपनी ने भारत में 1.70 लाख रुपये में लॉन्च किया है। यह बाइक की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत है। यह कीमत अभी देश में बिक रहे मॉडल से 56000 रुपये कम है। इसे BigWing डीलरशिप पर जाकर रिसर्व कर सकते हैं।
कंपनी ने बाइक को तीन कलर ऑप्शन Sports Red, Mat Marvel Blue Metallic और Mat Axis Grey Metallic में लॉन्च किया है। यह Deluxe Pro वेरिएंट में आएगी।
इंजन की बात करें तो बाइक में 293cc का ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर PMG-FI इंजन दिया गया है। यह 24 bhp की पॉवर और 25.6 Nm का टॉर्क देता है। होंडा ने अब इसे BS6 P2 ट्रांजिशन के हिस्से के रूप में OBD-II A कॉम्प्लाइंट के साथ पेश किया है।
इसके अलावा, इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच मिलता है। यह क्लच सिस्टम डाउनशिफ्ट के समय पीछे वाले पहिये को उछलने से रोकता है।
लुक की बात करें तो अपडेटेड Honda CB300F में कुछ छोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें LED हेडलैंप, एक स्टेप्ड सीट और पीछे की तरफ एक स्प्लिट ग्रैरेल लगी है। बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है।
स्पोर्टी स्टाइल को इस बार कंपनी ने गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक देकर बढ़ाया है। ब्रेकिंग को 276 mm के फ्रंट डिस्क और पीछे 220 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा के सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा भी बाइक कई दमदार फीचर्स के साथ आती है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language