comscore

Simple Dot One: इस दिन लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Simple Dot One की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस स्कूटर में दमदार बैटरी और मोटर दी जाएगी। इसके अलावा, स्कूटर में बड़ा टीएफटी डिस्प्ले भी मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2023, 02:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Simple Dot One भारतीय बाजार में आने वाला है।
  • इस स्कूटर की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी के साथ बड़ा टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Simple Dot One India Launch: बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और नेविगेशन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, ई-स्कूटर में पावरफुल बैटरी और मोटर भी मिलेगी। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में OLA और Hero के स्कूटर्स से होगा। news और पढें: Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी। इसकी डिलीवरी नए साल से शुरू की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी डिलीवरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

ऐसे होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को अग्रेसिव बॉडीवर्क और आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही, स्कूटर में 3.7kWh की बैटरी दी जाएगी, जो 160 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा, स्कूटर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Simple One की डिटेल

सिंपल एनर्जी ने इस साल मई में अपने पहले Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 5kWh की बैटरी मिलती है, जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे 54 मिनट का समय लगता है। यह फुल चार्ज में 212 किलोमीटर तक चलता है।

स्कूटर में 4.5kW की मोटर दी गई है, जो 11.5bhp की पावर और 72Nm टॉर्क पैदा करती है। इसमें इको, राइड, डैश और सॉनिक राइडिंग मोड मिलते हैं। यह जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार केवल 2.77 सेकेंड में पकड़ता है। अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो स्कूटर में 12 इंच के अलॉय वील, टेलीस्कोपिक फ्रंट, LED लाइटिंग, 30 लीटर स्टोरेज और 7 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। यह कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।