
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2025, 03:38 PM (IST)
Zoho के Arattai ऐप की लोकप्रियता अभी बढ़ने ही लगी थी कि अब कंपनी ने अपने पेमेंट सेक्टर में भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। Arattai ऐप भारतीय मार्केट में WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बीच अब Zoho कंपनी Google Pay व Paytm को कड़ी टक्कर देने वाली है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट पेमेंट पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp vs Arattai: फीचर्स से लेकर खासियतें तक 7 पॉइंट्स में समझे दोनों App में अंतर
Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने अपने X हैंडल के जरिए Zoho Payments Point-of-Sale (POS) डिवाइस लॉन्च की जानकारी दी। फिलहाल, उन्होंने डिवाइस की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, इन डिवाइस के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व QR कोड के जरिए पेमेंट की जा सकेगी। और पढें: WhatsApp को टक्कर देने आया देसी Arattai ऐप, सरकार ने कहा स्वदेसी अपनाओ
Even as our Arattai team is scaling up and fine tuning the product, our other product teams are hard at work.
Last year Zoho became an RBI authorized payment aggregator in India and launched our online payment solutions. We are now deepening our fintech footprint by unveiling… pic.twitter.com/xRImMnChm7
— Sridhar Vembu (@svembu) October 7, 2025
आपको बता दें, कंपनी ने पिछले साल फाइनेंस टेक्नोलॉजी में विस्तार करते हुए RBI से अधिकृत भुगतान एग्रीगेटर बनने की अनुमति पाई थी। इसके लिए उन्होंने NPCI के NBBL के साथ पार्टनर्शिप की है।
Point of Sale (POS) डिवाइस की बात करें, तो यह इलेक्ट्रोनिक सिस्टम होते हैं जिनका इस्तेमाल बिजनेस चलाने वाले पेमेंट रिसीव करने के लिए करते हैं। जैसे कि हमने बताया इन डिवाइस के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व QR कार्ड के जरिए पेमेंट रिसीव की जा सकती है।
इन सब के साथ ही Sridhar Vembu ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में कंपनी Arattai ऐप में भी Zoho Pay को पेश करने वाली है।
भारतीय मार्केट में Arattai ऐप इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है। यह एक तरह की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस ऐप पर टेक्स्ट के जरिए चैट की जा सकती है। साथ ही इसमें वॉइस व वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मौजूद है।