comscore

WhatsApp के बाद Arattai ऐप अब GPay-PhonePe को टक्कर देगा Zoho, आ गए POS डिवाइस

WhatsApp को टक्कर देने के बाद अब Arattai ऐप Google Pay व PhonePe जैसी पेमेंट ऐप्स को टक्कर देने वाला है। जल्द ही इस ऐप में Zoho Pay पेश किया जाने वाला है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2025, 03:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Zoho के Arattai ऐप की लोकप्रियता अभी बढ़ने ही लगी थी कि अब कंपनी ने अपने पेमेंट सेक्टर में भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। Arattai ऐप भारतीय मार्केट में WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बीच अब Zoho कंपनी Google Pay व Paytm को कड़ी टक्कर देने वाली है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट पेमेंट पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp vs Arattai: फीचर्स से लेकर खासियतें तक 7 पॉइंट्स में समझे दोनों App में अंतर

Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने अपने X हैंडल के जरिए Zoho Payments Point-of-Sale (POS) डिवाइस लॉन्च की जानकारी दी। फिलहाल, उन्होंने डिवाइस की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, इन डिवाइस के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व QR कोड के जरिए पेमेंट की जा सकेगी। news और पढें: WhatsApp को टक्कर देने आया देसी Arattai ऐप, सरकार ने कहा स्वदेसी अपनाओ


आपको बता दें, कंपनी ने पिछले साल फाइनेंस टेक्नोलॉजी में विस्तार करते हुए RBI से अधिकृत भुगतान एग्रीगेटर बनने की अनुमति पाई थी। इसके लिए उन्होंने NPCI के NBBL के साथ पार्टनर्शिप की है।

Point of Sale (POS) डिवाइस क्या होते हैं?

Point of Sale (POS) डिवाइस की बात करें, तो यह इलेक्ट्रोनिक सिस्टम होते हैं जिनका इस्तेमाल बिजनेस चलाने वाले पेमेंट रिसीव करने के लिए करते हैं। जैसे कि हमने बताया इन डिवाइस के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व QR कार्ड के जरिए पेमेंट रिसीव की जा सकती है।

इन सब के साथ ही Sridhar Vembu ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में कंपनी Arattai ऐप में भी Zoho Pay को पेश करने वाली है।

Arattai ऐप क्या है?

भारतीय मार्केट में Arattai ऐप इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है। यह एक तरह की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस ऐप पर टेक्स्ट के जरिए चैट की जा सकती है। साथ ही इसमें वॉइस व वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मौजूद है।