24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube पर जल्द मिलेगी पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा, आ रहा नया फीचर

YouTube में जल्द नया फीचर आने वाला है, जो पॉडकास्टर्स के बहुत काम आएगा। इसके जरिए यूट्यूब पर पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2023, 03:07 PM IST

youtube
YouTube expands 'Analytics for Artists' tool to help artists measure their performance

Story Highlights

  • Youtube में जल्द मिलेगी पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा।
  • इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
  • यूट्यूब ने पिछले महीने 6 यूट्यूब चैनल को बंद किया था।

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपने यूजर्स की सहुलियत के लिए समय-समय पर काम के फीचर रोलआउट करता आया है। अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स यूट्यूब पर पॉडकास्ट (Podcast) को अपलोड कर सकेंगे। कंपनी का मानना है यह सुविधा यूजर को ज्यादा-से-ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए नया मंच प्रदान करेगा और यह उनके बहुत काम आएगा।

अपलोड कर सकेंगे Podcast

Podnews की रिपोर्ट बताती है कि YouTube ने ‘YouTube feature experiments’ के तहत नए फीचर को उतारा है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा देगा। इसके अलावा, यूजर्स को वेब और मोबाइल वर्जन पर पॉडकास्ट की परफॉर्मेंस, ऑडियंस नंबर और रेवेन्यू इनसाइट जैसी जानकारी भी मिलेगी।

मिलेगा अलग से नया टैब

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स को पॉडकास्ट सुनने के लिए अलग से Podcasts नाम का टैब मिलेगा। साथ ही, इस टैब में यूजर्स को प्लेलिस्ट क्रिएट करने की सुविधा भी मिलेगी।

बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है फीचर

कंपनी के मुताबिक, जो यूजर बीटा टेस्टिंग से जुड़े हैं, उनके लिए पॉडकास्ट फीचर को रिलीज कर दिया है। यूजर्स क्रिएट बटन पर जाकर पॉडकास्ट अपलोड कर सकते हैं। वर्तमान में स्टेबल यूजर्स को क्रिएट बटन में वीडियो, टेक्स्ट और लाइव स्ट्रीम की सुविधा मिलती है।

6 फर्जी चैनल पर लगाई रोक

आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने पिछले महीने फर्जी खबर देने वाले 6 चैनल को बंद किया था। इन चैनल के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे और चैनल्स की वीडियो को 50 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका था। इससे पहले भी कंपनी ने फेक न्यूज वाले कई चैनल पर प्रतिबंध लगाया था।

TRENDING NOW

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अनुसार, जिन चैनल पर प्रतिबंध लगाया गया, उनके नाम Nation TV, Samvaad TV, Sarokar Bharat, Nation24, Swarnim Bharat और Samvaad Samachaar हैं। इन चैनल पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language