comscore

YouTube में जल्द आएगा For You टैब, देखी गई वीडियो के आधार पर मिलेगा सजेशन

Youtube में जल्द For You टैब आने वाला है। इस टैब में यूजर्स को उनके द्वारा सब्सक्राइब किए गए चैनल के वीडियो सजेशन मिलेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2023, 09:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • YouTube में जल्द For You टैब आने वाला है।
  • यूजर्स को उनके द्वारा सब्सक्राइब किए गए चैनल के वीडियो सजेशन मिलेंगे।
  • यूट्यूब फॉर यू टैब के अलावा स्टेबल वॉल्यूम और लॉक स्क्रीन फीचर पर भी काम कर रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट YouTube अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पिछले काफी समय से नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक ‘For You’ सेक्शन है। इसके आने से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर उनके द्वारा सब्सक्राइब किए गए चैनल की देखी गई वीडियो के आधार पर सजेशन मिलेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। news और पढें: YouTube 2026 में ला रहा है बड़ा AI बदलाव, OpenAI Sora को मिलेगी कड़ी टक्कर

टेस्टिंग हुई शुरू

यूट्यूब ने कहा कि लेटेस्ट For You टैब की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इससे चैनल होमपेज पहले की तुलना में अधिक पर्सनलाइज्ड हो जाएगा। यहां पर यूजर्स को उनकी वॉच हिस्ट्री के हिसाब से वीडियो सजेशन मिलेंगे। news और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट

कब तक रिलीज होगा नया टैब

फॉर यू टैब की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी इस वक्त स्टेबल वॉल्यूम, लॉक स्क्रीन और वीडियो स्पीड जैसे फीचर पर भी काम कर रही है। news और पढें: 140 साल लंबा YouTube वीडियो बना इंटरनेट की सबसे रहस्यमयी पहेली, डिस्क्रिप्शन देख खौफ में लोग

हाल ही में अपडेट किया प्लेटफॉर्म

स्ट्रीमिंग जाइंट यूट्यूब ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है, जिसके तहत अब वीडियो रिकमेंडेशन को बंद किया जा सकेगा। इस सुविधा के बंद होने से यूट्यूब के होम फीड पर एक भी सजेस्टेड वीडियो देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी का कहना है कि वॉच हिस्ट्री फंक्शन को बंद करने से वीडियो रिकमेंडेशन भी अपने आप बंद हो जाएगा।

यदि यूजर प्लेटफॉर्म पर सजेस्टेड वीडियो चाहते हैं, तो उन्हें वॉच हिस्ट्री ऑप्शन को ऑन करना होगा। इस सुविधा को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

जून में लॉन्च किया यह प्रोग्राम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब ने इस साल जून में YouTube Partner प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दी गई, जिससे अब क्रिएटर्स 500 सब्सक्राइबर्स, 3000 घंटे वॉच टाइम, 90 दिन में 3 वीडियो और 3 मिलियन व्यूज के साथ पैसा आसानी से कमा सकते हैं। कंपनी ने प्रोग्राम के लॉन्च के दौरान कहा कि इससे क्रिएटर्स को बढ़ावा मिलेगा और वह बेहतर कंटेंट बना सकेंगे।

इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने प्लेटफॉर्म पर नए लोडिंग एनिमेशन के साथ कई काम के फीचर ऐड किए थे, जिनमें फेस टाइम जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा, वीडियो क्वालिटी को भी अपग्रेड किया गया और प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट टैब को जोड़ा गया।