04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube ने पेश किए कई नए फीचर्स, अब वीडियो देखना होगा और भी मजेदार

YouTube ने अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को और भी उपयोगी बनाने के लिए कई नए फीचर्स अपडेट के साथ रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। स्मार्टफोन और टीवी के लिए दोनों के लिए अपडेट है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 18, 2023, 10:27 AM IST

Youtube

Story Highlights

  • YouTube ने एंड्रॉयड और स्मार्ट टीवी के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं।
  • यूट्यूब ने अपडेट के साथ नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है।
  • वीडियो देखने से लेकर फॉर्वड करने तक कई चीजों के लिए नए अपडेट आए हैं।

YouTube के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। पिछले साल गूगल के अपने लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यू्ट्यूब को नया लुक दिया था और अब कंपनी ने इसे और भी उपयोगी बनाने के लिए लगभग तीन दर्जन नए फीचर्स पेश किए हैं। फीचर्स के साथ-साथ डिजाइन को भी अपडेट मिला है। इन नए फीचर्स को आने वाले समय में दुनिया भर में लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइये, कुछ शानदार फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

YouTube के नए फीचर्स

New Audio Controls

YouTube एक नए फीचर Stabel Volume के जरिए मोबाइल डिवाइसल पर ऑडियो को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने की सुविधा दे रहा है। इसे दुनिया भर में रोल आउट किया जा रहा है। वॉल्यूम में अंतर को कम करने के बेहतर एक्पीरियंस देने के लिए लाया गया है।

सर्च करना हुआ आसान

यूजर्स को वीडियो में बेस्ट मूमेंट जल्द ढूंढने में मदद करने के लिए YouTube ने एक नई सुविधा पेश की है। इसके लिए सर्च करते समय बड़ा प्रीव्यू थंबनेल लॉन्च किया गया है।

वीडियो स्पीड को बढ़ाना हुआ आसान

अब तक वीडियो में 10 सेकंड का लीप पाने के लिए प्लेयर पर केवल दो बार टैप करना होता था। यूट्यूब अब यूजर्स को किसी वीडियो को दोगुनी तेजी से फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा। पूरी स्क्रीन या पोर्ट्रेट मोड में वीडियो देखते समय प्लेयर पर कहीं भी होल्ड करके रखें। यह अपने आप प्लेबैक स्पीड को दो गुना तक बढ़ा देगा।

मोबाइल पर मिलेगा लॉक स्क्रीन

वीडियो देखते समय रुकावटों को खत्म करने के लिए YouTube, मोबाइल और टैबलेट पर एक लॉक स्क्रीन भी ला रहा है ताकि यूजर्स रुकावटों को रोकने के लिए अपनी स्क्रीन लॉक कर सकें।

गाने और वॉइस से कर सकते हैं सर्च

यूजर्स अब किसी गाने को बजाकर, गाकर या गुनगुनाकर सर्च कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी AI का यूज कर रही है। यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रोल आउट हो जाएगी।

एनिमेटेड बटन

वेब या मोबाइल पर वीडियो देखते समय पेज किसी क्रिएटर के कहे पर प्रतिक्रिया दे सकता है। जब क्रिएटर दर्शकों से “पसंद” या “सदस्यता लेने” के लिए कहेंगे तो उन बटनों पर एक विजुअल क्लू वीडियो के साथ सिंक में दिखाई देगा।

यूजर्स को मिलेगा एक टैब फॉर यू

यूट्यूब ने लाइब्रेरी टैब और अकाउंट पेज को भी यू टैब ऑप्शन के तहत मर्ज कर दिया है। यूजर्स पहले देखे गए वीडियो, प्लेलिस्ट, डाउनलोड और खरीदारी के साथ-साथ अकाउंट से संबंधित सेटिंग्स और चैनल की जानकारी पा सकते हैं। यह सुविधा आज से वेब, मोबाइल और टैबलेट पर उपलब्ध हो रही है।

TRENDING NOW

स्मार्ट टीवी के लिए भी आया अपडेट

स्मार्ट टीवी के लिए अपडटे के साथ बदलाव हुए हैं। यूजर्स को नए मेनू तक पहुंचने के लिए बस वीडियो टाइटल पर क्लिक करना होगा। इस बीच, वेब और मोबाइल को स्क्रॉल करने के लिए डिस्क्रिप्शन सेक्शन भी मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language