comscore

YouTube मोबाइल में आया नया लोडिंग स्क्रीन एनिमेशन, जानें डिटेल

YouTube ने मोबाइल यूजर्स के लिए नया लोडिंग एनिमेशन पेश किया है। कंपनी का मानना है कि नए एनिमेशन से ब्रांड को आसानी से पहचाना जा सकेगा। इससे पहले लोडिंग एनिमेशन को एंड्रॉइड टीवी यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 24, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • YouTube ने मोबाइल यूजर्स के लिए नया लोडिंग एनिमेशन रिलीज किया है।
  • इसमें यूजर्स को एक बड़ा लोडिंग बार आइकन दिखाई देगा, जिसमें YouTube प्ले-हेड बटन और रेड प्रोग्रेस बार मौजूद है।
  • इससे पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट टैब को जोड़ा था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया लोडिंग स्क्रीन एनिमेशन लेकर आया है। यह एनिमेशन काफी यूनीक है और इससे ब्रांड को आसानी से पहचाना जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में इस एनिमेशन को एड्रॉइड टीवी वर्जन के लिए रिलीज किया था। news और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का कहना है कि नए एनिमेशन को खासतौर पर ब्रांड की इमेज को बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है। यह एनिमेशन पुराने CRT TV में इस्तेमाल होने वाली Cathode Ray ट्यूब से इंस्पायर्ड है। news और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!

कैसा दिखता है नया एनिमेशन

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नए एनिमेशन में एक बड़ा लोडिंग बार आइकन है, जिसमें कंपनी का लोकप्रिय YouTube प्ले-हेड बटन और रेड प्रोग्रेस बार मौजूद है। यह दिखने में काफी आकर्षक है। यह एनिमेशन उन यूजर्स को दिखाई देगा, जिन्होंने यूट्यूब मोबाइल ऐप को हाल ही अपडेट किया है। आने वाले दिनों में यह एनिमेशन दुनियाभर के यूजर्स को दिखने लगेगा। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

जुड़े कई फीचर

नए लोडिंग एनिमेशन के अलावा यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई काम के फीचर ऐड किए हैं। इनमें फेस टाइम जैसे फीचर शामिल हैं। साथ ही, वीडियो क्वालिटी को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा, ब्रांड ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट टैब को ऐड किया है। यूजर इस टैब के जरिए यूट्यूब पर पॉडकास्ट आसानी से सुन सकते हैं।

पिछले महीने इन चैनल पर लगा प्रतिबंध

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने मार्च में फर्जी खबर फैलाने वाले 6 चैनल पर प्रतिबंध लगाया था। इन चैनल के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे और इन चैनल की वीडियोज को 50 करोड़ व्यूज मिले थे। यानी कि वीडियो को 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने देखा था। इससे पहले भी कंपनी ने फेक न्यूज सर्क्युलेट करने वाले कई चैनल पर बैन लगाया था।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, जिन चैनल पर प्रतिबंध लगाया गया, उनके नाम Nation TV, Samvaad TV, Sarokar Bharat, Nation24, Swarnim Bharat और Samvaad Samachaar हैं। इन चैनल पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा था।