28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube Premium हुआ महंगा, सब्सक्रिप्शन लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे

YouTube Premium की कीमत बढ़ गई है। अब यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। नई कीमत जानने के लिए नीचे खबर बढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 27, 2024, 10:35 AM IST

YouTube 013

YouTube ने कुछ महीने पहले ऑस्ट्रिया, पोलैंड समेत कई देशों में यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में इजाफा किया था। अब वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट ने भारत में भी अपनी प्रीमियम सर्विस का प्राइस बढ़ा दिया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि यूट्यूब ने यूट्यूब प्रीमियम को साल 2019 में लॉन्च किया था।

कितनी बढ़ी YouTube Premium की कीमत

कंपनी के अनुसार, यूट्यूब प्रीमियम के स्टूडेंट प्लान की कीमत में 12.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब यह प्लान 79 रुपये की बजाय 89 रुपये में मिलेगा। वहीं, बेसिक प्लान की बात करें, तो इसको 129 रुपये से बढ़ाकर 149 रुपये कर दिया गया है। इसकी रक्म में 20 रुपये का इजाफा हुआ है।

अन्य प्लान्स

लॉन्च के दौरान यूट्यूब प्रीमियम के फैमली प्लान की कीमत 189 रुपये थी। प्राइस हाइक के बाद इस प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई है। इसके अलावा, 139, 399 और 1290 रुपये वाले पैक की कीमत भी बढ़ी है, जिन्हें अब क्रमश: 159 रुपये, 459 रुपये और 1490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यूट्यूब का कहना है कि यह फैसला बेहतरीन सर्विस प्रदान करना जारी रखने के लिए लिया गया है। हम ये निर्णय हल्के में नहीं लेते हैं और यह अपडेट हमें प्रीमियम में सुधार जारी रखने। YouTube पर आपके द्वारा देखे जाने वाले क्रिएटर्स और कलाकारों का समर्थन करने की अनुमति देगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की नई कीमतें ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई हैं। यदि सितंबर में अगली बिलिंग तिथि तक कोई मेंबरशिप एक्टिव नहीं कराता है, तो उसकी सदस्यता अक्टूबर के बाद की बिलिंग तिथि से नई कीमत लागू होने से पहले समाप्त हो जाएगी।

TRENDING NOW

यूट्यूब प्रीमियम में क्या है खास

यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप लेने पर एड-फ्री वीडियो देखने और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूट्यूब के ओरिजनल कंटेंट का एक्सेस दिया जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language