YouTube Music में जल्द जुड़ेगा नया सेक्शन, यूजर्स को मिलेंगे लेटेस्ट सॉन्ग और एल्बम

YouTube Music में जल्द नया सेक्शन जुड़ने वाला है। इसका नाम Top Releases है और इसमें यूजर्स को कलाकार के टॉप 5 सॉन्ग मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 01, 2023, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Youtube Music में जल्द Top Releases सेक्शन जुड़ने वाला है।
  • इस सेक्शन की Discography नाम से टेस्टिंग चल रही है।
  • यूजर को इस सेक्शन में कलाकार के लेटेस्ट सॉन्ग मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट यूट्यूब (YouTube) अपने म्यूजिक ऐप YouTube Music को सुविधाजनक बनाने के लिए लगतार नए-नए फीचर जोड़ता आ रहा है। इनमें Create a radio जैसे फीचर शामिल हैं। अब कंपनी अपने म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर जल्द नया सेक्शन जोड़ने वाली है, जिसका नाम ‘Top Releases‘ है। इस सेक्शन में यूजर्स को सिंगर के लेटेस्ट टॉप 5 एलबम और सॉन्ग मिलेंगे। news और पढें: YouTube Music में आ गया Speed Dial फीचर, चुटकियों में मिल जाएंगे पसंदीदा गाने

Top Releases सेक्शन

9to5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब म्यूजिक ऐप के आर्टिस्ट पेज में यूजर्स को टॉप रिलीज सेक्शन में आर्टिस्ट के पॉपुलर सॉन्ग और लेटेस्ट एल्बम मिलेंगी। इसके अलावा, जब यूजर मोर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें ग्रिड व्यू में कलाकार के सभी गाने दिखाई देंगे। साथ ही, यूजर्स को फिल्टर फीचर भी मिलेगा। इस फीचर की मदद वह अपने पसंदीदा गाने को आसानी से सर्च कर सकेंगे। news और पढें: YouTube Music पर अपने दोस्तों के साथ कैसे बनाएं प्लेलिस्ट, यहां जानें सिंपल ट्रिक

चल रही ही टेस्टिंग

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टॉप-रिलीज सेक्शन की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। news और पढें: YouTube Music पर अब गुनगुनाकर सर्च करें गाने का नाम, जानें कैसे

सेक्शन को मिल सकता है Discography नाम

9टू5 गूगल की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि टॉप रिलीज सेक्शन की टेस्टिंग Discography नाम से भी की जा रही है। यह सेक्शन कलाकार के केवल टॉप सॉन्ग्स ही नहीं बल्कि उसके सभी गानें दिखाता है। उम्मीद है कि इस नए सेक्शन को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

इस महीने बंद हो जाएगी यह सुविधा

YouTube इस महीने की 26 तारीख को YouTube Stories को बंद करने वाला है। कंपनी का कहना है कि हम इस फीचर को बंद करने के बाद कम्युनिटी पोस्ट, शॉर्ट्स और लाइव जैसे महत्वपूर्ण फीचर पर फोकस करेंगे, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स हमारे साथ जुड़ें। याद दिला दें कि इस फीचर को पहली बार साल 2018 में रिलीज किया गया था।

कंपनी ने इसकी शुरुआत 10 हजार से ज्यादा यूजर के साथ की थी। साथ ही, यह भी कहा था कि यूट्यूब स्टोरीज फीचर क्रिएटर्स के बहुत काम आएगा। इसके जरिए वह अपने यूजर्स तक वीडियो से जुड़ी हर डिटेल पहुंचा सकेंगे।

इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ यह फीचर

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने इस साल फरवरी में यूट्यूब म्यूजिक ऐप में ‘Create a radio’ नाम का फीचर जोड़ा था। इस सुविधा के जरिए यूजर खुद का कस्टम रेडियो स्टेशन तैयार कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को अपने पसंद के अधिकतम 30 गाने ऐड करने की छूट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। फिलहाल, यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।