Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2025, 11:32 AM (IST)
YouTube दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप ही नहीं बल्कि म्यूजिग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी है। जी हां, दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी गाने सुनने के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। यही वजह है कि अब कंपनी म्यूजिक लवर्स के लिए जल्द नए फीचर लेकर आने वाली है, जिनका ऐलान मेड ऑन यूट्यूब 2025 (Made on YouTube 2025) इवेंट में किया गया है। माना जा रहा है कि इन फीचर के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और पसंदीदा सॉन्ग सबसे पहले सुन पाएंगे। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
YouTube के Made on YouTube 2025 इवेंट में काउंटडाउन और प्री-सेव फीचर की घोषणा की गई है। सबसे पहले प्री-सेवल सुविधा के आने से यूजर्स अपकमिंग सिंगल सॉन्ग व Album को पहले से सेव कर पाएंगे। वहीं, काउंटडाउन फीचर के आने से यूजर्स को Album या सॉन्ग आने का काउंटडाउन दिखाई देगा। इसका सपोर्ट अगले साल से मिलना शुरू हो जाएगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
यूट्यूब इवेंट में काउंटडाउन और प्री-सेव फीचर के अलावा Video drops का भी ऐलान किया गया है। इस फीचर के माध्यम से आर्टिस्ट स्पेशल कंटेंट वाली वीडियो जैसे थैंक-यू, बिहाइंड द सीन, स्नीक पीक आदि अपने फैंस के साथ शेयर कर सकेंगे। इस सुविधा को अगले साल यानी 2026 में सभी कलाकारों के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
बताते चलें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने म्यूजिक फीचर के अलावा यूट्यूब स्टूडियो को भी अपग्रेड करने की बात कही है। इस अपग्रेडेशन से स्टूडियो में Ask Studio नाम का फीचर आएगा, जिससे क्रिएटर्स अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी को ऑप्टिमाइज कर पाएंगे। इसके साथ ही Inspiration Tab और डिटेक्शन टूल को जोड़ा जाएगा, जिससे क्रिएटर्स AI वीडियो की आसानी से पहचान कर पाएंगे।
YouTube Shorts में Google Veo 3 Fast को जोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस एआई मॉडल के आने से शॉर्ट्स बनाना बहुत आसान हो जाएगा। इस मॉडल के जरिए यूजर्स अपनी शॉर्ट्स में बैकग्राउंड को जोड़ने से लेकर सॉन्ग क्लिप तक को एड कर सकेंगे।