04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) पर 2 नए प्रीमियम प्लान होंगे लॉन्च, Elon Musk ने किया कंफर्म

X (Twitter) Premium Plans: Elon musk जल्द नए X प्रीमियम प्लान लॉन्च करने वाले हैं। यह प्लान यूजर्स को Ads-Free एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Oct 20, 2023, 01:59 PM IST

twitter (8)

Story Highlights

  • X (Twitter) पर आने वाले हैं 2 नए प्रीमियम प्लान
  • एक प्लान में मिलेगा Ads-Free एक्सपीरियंस
  • दूसरा प्लान कम कीमत में देगा एक्सक्लूसिव फीचर्स

X (Twitter) Premium Plans: Elon Musk जल्द ही X (Twitter) यूजर्स के लिए 2 प्रीमियम प्लान्स लॉन्च करने वाला है। एक प्लान को कम कीमत में पेश किया जाएगा, जिसमें मौजूदा एक्स प्रीमियम प्लान जैसे ही बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। हालांकि, इस सस्ते प्लान में विज्ञापन की कटौती नहीं होगी। इसके इलाव, सस्ते प्रीमियम प्लान में एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ-साथ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन भी देखने होंगे। वहीं, दूसरा प्लान हाई रेंज में पेश किया जाएगा। इस प्लान में कई बेनेफिट्स शामिल होंगे। साथ ही यह प्लान यूजर्स को ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जानते हैं सभी बेनेफिट्स।

Elon Musk ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपकमिंग प्लान्स की अनाउंसमेंट की है। एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह जल्द 2 नए X Premium प्लान लॉन्च करने वाले हैं। यह दो प्लान दो अलग प्राइज रेंज में पेश किए जाएंगे। पहला प्लान सस्ता होगा। इस प्लान में यूजर्स को एक्स प्रीमियम बेनफिट्स प्राप्त होंगे, लेकिन इसमें विज्ञापनों में कोई कटौती नहीं होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स समान्य यूजर्स की तरह प्लेटफॉर्म पर सभी विज्ञापन देख सकेंगे।


इसके अलावा, दूसरा प्लान हाई रेंज में पेश किया जाने वाला है। इस एक्स प्रीमियम प्लान में यूजर्स को कई नए एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। इसके अलावा, इस प्लान के साथ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलने वाला है। मस्क की मानें, तो यह प्लान 0 Ads को सपोर्ट करेगा। फिलहाल इन दोनों ही प्लान की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है।

Twitter Blue/ X Premium Price in India

आपको बता दें, मौजूदा समय में X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर एक ही X Premium (Twitter Blue) प्लान आता है, जिसकी कीमत 650 रुपये प्रति महीना है। यह दाम वेब वर्जन का है। इसके अलावा, Android और iOS यूजर्स के लिए एक्स प्रीमियम की कीमत 900 रुपये प्रति महीना है।

TRENDING NOW

अगर आप सालाना सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 6,800 रुपये है। यह दाम वेब का है। बता दें, यह प्लान कई एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स से लैस है। एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स के साथ-साथ इस प्लान में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन देखने को मिलती है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक विज्ञापनों वाला और एक जीरो विज्ञापनों वाले प्लान भी शामिल होने जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language