18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) पर जल्द कर पाएं वीडियो कॉल, CEO ने किया कन्फर्म

X (Twitter) यूजर्स भी जल्द प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप की तरह वीडियो कॉल कर पाएंगे। कंपनी की CEO में एक इंटरव्यू में इस फीचर की जल्द लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 11, 2023, 10:20 AM IST

twitter (3)

Story Highlights

  • X (Twitter) पर जल्द वीडियो कॉल फीचर आने वाला है।
  • कंपनी की CEO ने अपने इंटरव्यू में इस फीचर की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है।
  • ट्विटर को तेजी को व्हाट्सऐप और अन्य प्लेटफॉर्म जैसे ऐप बनाने पर काम चल रहा है।

X (Twitter) यूजर्स को जल्द प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसी नई सुविधा मिलने वाली है। यूजर्स जल्द ट्विटर पर वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी की CEO Linda Yaccarino ने इस फीचर की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। पिछले काफी समय से ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी के नाम से लेकर ट्वीट के नाम तक, कई चीजों को बदल दिया गया है।

कंपनी धीरे-धीरे इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफर्म जैसे बनाने की ओर काम कर रही है। अब वीडियो कॉल फीचर आने से इसमें व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा एक और फीचर जुड़ जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।

X (Twitter) पर कर सकेंगे वीडियो कॉल

X Corp के CEO के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में Yaccarino ने यह भी था कहा कि प्लेटफॉर्म पर जल्द ही वीडियो कॉल फीचर आ रहा है, क्योंकि इसका उद्देश्य चीन के वीचैट की तरह ट्विटर को भी “एवरीथिंग ऐप” बनना है।

CNBC को दिए एक इंटरव्यू के दौरान क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और पेमेंट जैसी अन्य सुविधाओं के बारे में बात करते हुए Linda Yaccarino ने कहा कि जल्द ही लोग फोन नंबर दिए बिना प्लेटफॉर्म पर वीडियो चैट कॉल कर पाएंगे।

उन्होंने यह कन्फर्मेशन एक्स डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे द्वारा पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद दी है। बता दें कि Andrea Conway ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अभी-अभी किसी को एक्स पर कॉल किया है। हालांकि, उस समय यह साफ नहीं था कि वह वॉयस या वीडियो कॉल या फिर दोनों की बात कर रही थीं।

प्लेटफॉर्म पर हुए ये बड़े बदलाव

लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter या एक्स को Everything App बनाने के विजन में कपनी कई सुविधाएं लेकर आई है। इसमें लंबे टेक्स्ट को पढ़ने/पोस्ट करने और घंटे भर के वीडियो देखने की सुविधा शामिल है। इसके बाद कंपनी अब एक और सुविधा वीडियो कॉल जोड़ रही है।

ट्विटर पर वीडियो कॉल जैसे फीचर आने के बाद यह मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को सीधा टक्कर देगा। इसमें एक्स वीडियो, पेमेंट, डीएम, माइक्रोब्लॉगिंग, वीडियो और फोटो शेयर करने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

TRENDING NOW

मेटा ने हाल ही में एक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए Threads नाम का ऐप लॉन्च किया है। लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के भीतर 100 मिलियन साइन अप  हो गए थे। हालांकि, कुछ दिनों के बाद इसके मंथली एक्टिव यूजर्स में भारी गिरावट देखी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language