Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 03, 2023, 03:37 PM (IST)
Twitter में लागातर नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। Elon Musk ने आज अपने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (Twitter) के लिए एक नए AI पावर्ड फीचर की घोषणा कर दी है। कंपनी प्लेटफॉर्म के लिए कई artificial intelligence (AI) लाने पर काम कर रहा है, जो उसे एवरीथिंग ऐप बनाने में मदद करेगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि X पर AI बेस्ड See Similar Posts फीचर रोल आउट हो रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में इस फीचर की डिटेल नहीं दी है। मस्क ने यह भी नहीं बताया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। हालांकि, फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि यह फीड पर एक जैसे पोस्ट दिखाने के लिए लाया जा रहा है। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
AI-based “See similar” posts feature is rolling out now
और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
— Elon Musk (@elonmusk) November 3, 2023
एलन मस्क ने पहली बार 26 अक्टूबर को एक X (Twitter) मीटिंग के दौरान इस फीचर के बारे में बात की थी। वह उन विभिन्न फीचर्स के बारे में बात कर रहे थे, जिन पर कंपनी काम कर रही है।
मस्क का कहना है कि वे सर्च को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि कंपनी को पूरे सिस्टम को एआई बेस्ड बनाने की जरूरत है। इसमें आपके लिए अनुशंसित पोस्ट को एआई-बेस्ड बनाना भी शामिल है।
इससे पहले एक्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर की घोषणा भी हुई है। लोग अब फेसबुक और व्हाट्सऐप की तरह ट्विटर पर भी कॉल कर पाएंगे। इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह केवल iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। आप सेटिंग में जाकर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। साथ ही, आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। यह बहुत ही उपयोगी फीचर साबित हो सकता है।