05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) में आ गया WhatsApp वाला फीचर, कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

X (Twitter) ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स के अकाउंट के लिए यह उपलब्ध है। ऐप सेटिंग में इसे इनेबल करने का ऑप्शन मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 26, 2023, 08:47 AM IST

twitter (8)

Story Highlights

  • X (Twitter) ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
  • ऐप की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं।
  • इनेबल करने के साथ-साथ इसके लिए और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं।

X (Twitter) में लंबे इंतजार के बाद वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर आ गया है। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे फीचर को ट्विटर के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है। ऐप ओपन करते ही एक नोटिफिकेशन आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ गया है। साथ ही, ऐप सेटिंग में इसको इनेबल करने के लिए ऑप्शन भी मिल रहा है। आइये, जानें कैसे यूज कर पाएंगे ट्विटर के ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को।

X (Twitter) में आ गया वीडियो-ऑडियो कॉल फीचर

X (Twitter) के मालिक Elon Musk पिछले काफी समय से ऑडियो और वीडियो कॉल्स को टीज कर रहे थे और अब आखिरकार इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। ऐप ओपन करते ही यूजर्स को इसके लिए नोटिफिकेशन मिल रहा है।

Elon Musk ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस फीचर का अर्ली वर्जन आ गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह फीचर केवल ट्विटर के प्रीमियम सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और केवल iOS के लिए रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, ऑडियो और वीडियो कॉल का सपोर्ट जल्द एंड्रॉइड में भी मिलेगा।

X Support पेज के मुताबिक, एक्स ऑडियो और वीडियो कॉलिंग पर कम्युनिकेशन का एक नया तरीका जारी कर रहा है। ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अब iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड पर भी उपलब्ध होगी।

TRENDING NOW

कैसे करें इनेबल?

  • इस फीचर का यूज करने के लिए यूजर को ऐप की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।
  • सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
  • फिर Enable Audio and Video Calling ऑप्शन के सामने बने टॉगल पर क्लिक कर उसे इनेबल कर लें।

सेटिंग में मिल रहे ये ऑप्शन

फीचर को इनेबल करने के साथ-साथ यूजर्स को यह ऑप्शन भी मिल रहा है कि वे किस-किस से कॉल पाना चाहते हैं या नहीं। इसके लिए उन्हें तीन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एड्रेस बुक में लोग, आपके द्नारा फॉलो किए जाने वाले लोग और वेरिफाइड यूजर्स शामिल हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

कैसे करें कॉल?

  • कॉल करने के लिए आपको DM ओपन करना होगा।
  • फिर स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे फोन आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर ऑडियो या वीडियो कॉल सिलेक्ट कर लें।
  • जल्द ही सभी यूजर्स इस फीचर का यूज कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language