Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2023, 08:47 AM (IST)
X (Twitter) में लंबे इंतजार के बाद वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर आ गया है। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे फीचर को ट्विटर के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है। ऐप ओपन करते ही एक नोटिफिकेशन आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ गया है। साथ ही, ऐप सेटिंग में इसको इनेबल करने के लिए ऑप्शन भी मिल रहा है। आइये, जानें कैसे यूज कर पाएंगे ट्विटर के ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को। और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
X (Twitter) के मालिक Elon Musk पिछले काफी समय से ऑडियो और वीडियो कॉल्स को टीज कर रहे थे और अब आखिरकार इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। ऐप ओपन करते ही यूजर्स को इसके लिए नोटिफिकेशन मिल रहा है। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
Elon Musk ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस फीचर का अर्ली वर्जन आ गया है। और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
Early version of video & audio calling on 𝕏 https://t.co/aFI3VujLMh
— Elon Musk (@elonmusk) October 25, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह फीचर केवल ट्विटर के प्रीमियम सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और केवल iOS के लिए रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, ऑडियो और वीडियो कॉल का सपोर्ट जल्द एंड्रॉइड में भी मिलेगा।
X Support पेज के मुताबिक, एक्स ऑडियो और वीडियो कॉलिंग पर कम्युनिकेशन का एक नया तरीका जारी कर रहा है। ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अब iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड पर भी उपलब्ध होगी।
फीचर को इनेबल करने के साथ-साथ यूजर्स को यह ऑप्शन भी मिल रहा है कि वे किस-किस से कॉल पाना चाहते हैं या नहीं। इसके लिए उन्हें तीन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एड्रेस बुक में लोग, आपके द्नारा फॉलो किए जाने वाले लोग और वेरिफाइड यूजर्स शामिल हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।