comscore

X (Twitter) ने सस्ता वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान किया लॉन्च, जानें कीमत 

X New Verified Organizations Plan: एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 03, 2024, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X ने नया वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान किया लॉन्च
  • यह कंपनी का नया किफायती प्लान है
  • यह प्लान गोल्ड टिक यूजर्स के लिए पेश किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X New Verified Organizations Plan: Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान खासतौर पर ऑर्गनाइजेशन के लिए पेश किया गया है। इस नए प्लान का ऐलान कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल के जरिए किया है। बता दें, एक्स प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए पेड वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आती है। इस प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफाइड ब्लू टिक के साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, यह वेरिफाइड टिक तीन प्रकार के होते हैं। इसमें ब्लू, ग्रे और गोल्ड रंग के टिक शामिल है। ब्लू इंडिविजुअल अकाउंट को दिया जाता है। ग्रे टिक सरकारी मंत्रालय व मंत्रियों को दिया जाता है। गोल्ड बैज बिजनेस अकाउंट व ऑर्गनाइजेशन्स को दिया जाता है। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

X (Twitter) Verified Organizations

X (Twitter) ने अपने ऑफिशियल @verified हैंडल के जरिए नए ऑर्गनाइजेशन बेसिक प्लान की जानकारी दी है। ट्विटर हैंडल के मुताबिक, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Verified Organizations Basic प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत $200 (लगभग 16,650 रुपये) महीना है। वहीं, सालाना प्लान $2,000 (लगभग 1,66,500 रुपये) में पेश किया गया है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान में ऑर्गनाइजेशन्स को गोल्ड चेकमार्क, प्रायोरिटी सपोर्ट, प्रीमियम प्लस और हाइयरिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने यह प्लान खासतौर पर छोटे बिजनेस व ऑर्गनाइजेशन के लिए पेश किया गया है। वहीं Full Access प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 82,300 रुपये है। news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज


आपको बता दें, कंपनी ने कुछ समय पहले ही दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान अपने यूजर्स के लिए रिलीज किए थे। यह Premium Plus प्लान है, जिसे कंपनी ने $16 (1,330 रुपये) प्रति माह की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Basic प्लान को $3 (लगभग 250 रुपये) प्रति माह की कीमत में पेश किया गया है।

X (Twitter) के तीन वेरिफाइड टिक

Elon Musk द्वारा Twitter खरीदने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर पेड वेरिफाइड टिक को लॉन्च किया गया था। ट्विटर यूजर पैसे देकर अपने हैंडल पर ब्लू टिक पा सकते हैं। हालांकि, नए बदलाव के बाद इन वेरिफाइड टिक को तीन प्रकार में बांट दिया गया।

इसमें ब्लू, गोल्ड व ग्रे रंगों के टिक को शामिल किया गया है। जैसे कि हमने बताया ब्लू टिक इंडिविजुअल वेरिफाइड अकाउंट को दिया जाता है। वहीं, ग्रे टिक सरकारी मंत्रालय व उनके मंत्रियों को दिया जाता है। गोल्ड टिक की बात करें, तो यह बिजनेस अकाउंट व ऑर्गनाइजेशन के हैंडल्स को दिया जाता है। गोल्ड टिक के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत यूं तो 82,300 रुपये प्रति महीना है। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इस लिस्ट में एक नया बेसिक प्लान शामिल कर लिया है, जो कि कम दाम में यूजर्स को गोल्ड टिक प्रोवाइड करेगा।