20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) पर Passkeys सपोर्ट लाइव, लॉग-इन करना हुआ पहले से ज्यादा सिक्योर

X (Twitter) adds passkeys: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करना पहले से ज्यादा सिक्योर हो गया है। X पर नया Passkeys सपोर्ट लाइव हो गया है। जानें क्या है यह फीचर और कैसे करें इस्तेमाल।

Published By: Manisha

Published: Jan 25, 2024, 10:54 AM IST | Updated: Jan 25, 2024, 07:34 PM IST

X (Twitter)

Story Highlights

  • X (Twitter) पर आ गया Passkeys सपोर्ट
  • फिलहाल US iOS यूजर्स के लिए फीचर हुआ रोलआउट
  • माइक्रोब्लॉगिंग साइट लॉग-इन प्रोसेस हुआ पहले से ज्यादा सिक्योर

X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर Passkeys सपोर्ट लॉन्च कर दिया गया है। इस नए फीचर का ऐलान खुद ऑफिशियल X Safety हैंडल के जरिए किया गया है। बता दें, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म से 2FA (2 फेक्टर ऑथेंटिकेशन) SMS सपोर्ट को रिमूव कर दिया था। इसकी के बाद से खबरें थी कि जल्द ही एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर Passkeys सपोर्ट को लाइव किया जाएगा। अब फाइनली यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए नया Passkeys सपोर्ट X के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

X Safety ऑफिशियल हैंडल ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि X (Twitter) के लिए Passkeys सपोर्ट लॉग-इन ऑप्शन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सपोर्ट फिलहाल US बेस्ट iOS यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों के यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया जाएगा।

क्या Passkeys सपोर्ट?

Passkeys आपके अकाउंट में लॉग-इन करने का एक आसान और सिक्योर तरीका है। इसके जरिए आप बिना पासवर्ड डाले अपना अकाउंट डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं। पासकी क्रिएट करने के लिए आप बायोमेट्रिक फेस आईडी, टच आईडी या फिर पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Passkeys का इस्तेमाल कैसे करें?

1. सबसे पहले X (Twitter) ऐप ओपन करें।

2. अब Your account पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Settings and privacy पर क्लिक करें।

5. यहां आपको Security and account access पर जाना होगा।

6. यहां आपको Additional password protection के तहत Passkey का ऑप्शन दिखेगा।

7. अब अपना पासवर्ड एंटर करें।

TRENDING NOW

8. इसके बाद Add a passkey पर क्लिक करके स्क्रीन पर आ रहें निर्देंशों का पालन करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language