Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2023, 12:47 PM (IST)
An incident that got viral on Twitter took over the attention of everyone. Here's what happened.
X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक बग सामने आया था। इस बग की वजह से कई यूजर्स के साल 2014 से पुराने ट्वीट, पोस्ट और फोटो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से अपने आप ही डिलीट हो गए थे। अब फाइनली ट्विटर ने इस समस्या पर ऑफिशियली रिस्पॉन्स दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पुराने पोस्ट डिलीट होने की वजह बग बताया है, जिसे अब फिक्स कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस बग की वजह से किसी भी यूजर्स का डेटा डिलीट नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में इस समस्या को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा। और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
X (Twitter) ने अपने ऑफिशियल सपोर्ट पेज के जरिए इस समस्या पर ऑफिशियल बयान जारी किया है। ट्वीट में कहा गया है कि वीकेंड तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक बग देखने को मिला था। इस बग की वजह से कई यूजर्स के साल 2014 से पुराने पोस्ट व तस्वीरें प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नहीं हो रहे थे। हालांकि, अब इस बग को फिक्स कर दिया गया है। इस बग की वजह से किसी भी यूजर्स का कोई डेटा व तस्वीरें डिलीट नहीं हुई है। आने वाले दिनों में पूरी तरह से इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
Over the weekend we had a bug that prevented us from displaying images from before 2014. No images or data were lost. We fixed the bug, and the issue will be fully resolved in the coming days.
और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
— Support (@Support) August 21, 2023
आपको बता दें, कुछ समय पहले ही यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायत करते हुए जानकारी दी कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से उनके साल 2014 से पुराने सभी पोस्ट अपने आप ही डिलीट हो गए हैं। कुछ यूजर्स का मानना था कि Elon Musk की कंपनी ने कॉस्ट-कटिंग करते हुए यूजर्स के पुराने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। वहीं, कुछ यूजर्स का मानना था कि इसके पीछे तकनीकी खामी हो सकती है।
भले ही कंपनी ने ऑफिशियल कंफर्म कर दिया हो कि बग को फिक्स कर दिया गया है, लेकिन अब कई यूजर्स अपने पुराने पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में उन यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने कहा है कि पूरी तरह से बग को फिक्स करने में थोड़े और समय लगेगा।