
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अनाउंस किए जा रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट से कंफर्म किया गया है कि जल्द एक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट फीचर को भी जोड़ा जाने वाला है। जी हां, अब आप Google Pay की तरह X प्लेटफॉर्म से पेमेंट कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद X सीईओ Linda Yaccarino ने की है। उन्होंने एक टीजर वीडियो शेयर की है, जिसमें कई अपकमिंग फीचर्स को टीज किया गया है। बता दें, जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है, तब से इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक से बड़कर एक बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। पहले यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अपने विचार दुनिया के सामने साझा करते थे, लेकिन अब मस्क का उद्देश्य इस प्लेटफॉर्म को ऑल-इन-वन ऐप बनाना है।
X (Twitter) सीईओ Linda Yaccarino ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर 2 मिनट 3 सेकेंड लंबी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, “a hint of what’s to come. who’s in?”। इस वीडियो में कंपनी ने आने वाले कई नए फीचर्स को टीज किया है, जिसमें पेमेंट फीचर से लेकर वीडियो कॉल सपोर्ट तक शामिल है।
a hint of what’s to come. who’s in? https://t.co/TYEevYJlfL pic.twitter.com/G0DTLeHQic
— Linda Yaccarino (@lindayaX) September 20, 2023
जैसे कि हमने बताया अब-तक इस ऐप पर यूजर्स अपने विचारों को साझा करते थे, लेकिन जल्द ही Elon Musk इस प्लेटफॉर्म को ‘All in One’ प्लेटफॉर्म बनान वाले हैं। मस्क के इस नए उद्देश्य को पूरा करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर कई नई चीजें जुड़ने वाली है।
Elon Musk ने पिछले साल Twitter को खरीद लिया था। ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें सबसे पहले Twitter Blue सब्सक्रिप्शन पेश किया गया। बता दें, यह कंपनी की एक पेड सर्विस है, जिसमें यूजर्स को पैसों के बदले वेरिफाइड ब्लू टिक के साथ-साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू यूजर्स ट्वीट में लंबे पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स के साथ ऐड रेवेन्यू भी शेयर कर रही है।
कुछ समय पहले ही मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम Twitter से X कर दिया है। इसके बाद मस्क ने कहा कि वह इस ऐप को ‘Everything App’ बनाना चाहते हैं, जिसमें यूजर्स को एक जगह ही सभी सुविधा प्राप्त हों। इस कड़ी में अब कंपनी Google Pay व Whatsapp Pay की तरह नया पेमेंट फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आने वाली है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल की सुविधा भी शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language