Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 16, 2023, 01:30 PM (IST)
Elon Musk ने जब से X (Twitter) प्लेटफॉर्म खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं। इन बदलावों में सबसे बड़ी बात यह है कि पहले यूजर्स को जो फीचर्स फ्री मिलते थे, अब उन फीचर्स के लिए भी उन्हें पैसे देने पड़ रहे हैं। इसमें ताजा मामला TweetDeck का है। पहले यह एक फ्री प्लेटफॉर्म था, लेकिन अब इसे X Premium सब्सक्रिप्शन के तहत शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा, पहले ट्विटर ब्लू वेरिफाइड टिक यूजर्स को फ्री मिलता था, लेकिन एलन मस्क के आते ही इसे पेड सर्विस बना दी गई है। खास बात यह भी है कि एलन मस्क ने एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में कई ऐसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं, जो केवल एक्स सब्सक्राइबर्स के लिए ही एक्सक्लूसिव हैं। अगर आप भी जल्द एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लीजिए सब्सक्रिप्शन के साथ आपको क्या कुछ अन्य बेनेफिट्स मिलेंगे। और पढें: Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे
X Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत की बात करें, तो वेब वर्जन के लिए इसकी कीमत 650 रुपये प्रति महीना है। वहीं, iOS और Android के लिए 900 रुपये प्रति महीना है। एनुअल प्राइसिंग की बात करें, तो वेब वर्जन की कीमत 6,800 रुपये प्रति वर्ष है। वहीं, आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इसकी कीमत 9,400 रुपये है। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
X उर्फ Twitter प्लेफॉर्म पर लंबे समय से Edit फीचर्स की मांग यूजर्स द्वारा की जा रही थी। हालांकि, अब इस फीचर को यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल इसे केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स इस फीचर के तहत 1 घंटे के अंदर टाइपो वाले ट्वीट को एडिट कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Scar Ultimate Titan Gun Skin फ्री पाने का मौका, Scar X MAG-7 RING इवेंट हुआ शुरू
प्रीमियम यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लंबे पोस्ट लिखने की सुविधा भी मिलती है। नॉन-सब्सक्राइबर यूजर एक पोस्ट में 280 कैरेक्टर्स का ही ट्वीट कर सकता है, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स अपने पोस्ट में 25,000 कैरेक्टर्स का पोस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये यूजर्स लंबे रिप्लाई भी ट्वीट पर कर सकते हैं। लंबे पोस्ट एक्स प्लेटफॉर्म पर हर कोई पढ़ सकता है, लेकिन इन्हें क्रिएट करने की क्षमता केवल प्रीमियम यूजर्स तक सीमित है।
X प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट लिखने के साथ-साथ प्रीमियम यूजर्स को टेक्स्ट फॉरमेटिंग की सुविधा भी मिलती है। वह अपने पोस्ट के कॉन्टेंट को बोल्ड आदि कर सकते हैं।
X ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर Highlight पोस्ट फीचर रिलीज किया है। इस फीचर के तहत प्रीमियम यूजर्स अपने पसंदीदा पोस्ट को X प्रोफाइल में सबसे ऊपर हाइलाइट कर सकते हैं। यह फीचर Instagram के हाइलाइट्स फीचर की तरह ही है।
अगर आप एक्स प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं, तो आपको समान्य यूजर्स की तुलना में पहले से कम विज्ञापन माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दिखाई देंगी।
Undo Post जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फीचर प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे अनपब्लिश करने की क्षमता प्रोवाइड करता है। Undo Post बटन पर क्लिक करके यूजर्स तुरंत पब्लिश हुए पोस्ट को आसानी से अनपब्लिश कर सकते हैं। इसके बाद वह उस पोस्ट को प्रीव्यू करके उसमें जरूरी बदलाव करके दोबारा से पब्लिश कर सकते हैं।
TweetDeck (X Pro) अब-तक एक फ्री प्लेटफॉर्म था, लेकिन अब इसे भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत शामिल कर दिया गया है। आसान शब्दों में कहें तो अब ट्विटर डेक उर्फ एक्स प्रो प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
X Premium सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड वेरिफाइड ब्लू टिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मिलता है। हालांकि, कुछ लोग एक्सक्लूसिव फीचर्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन को ले रहे हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी प्रोफाइल पर यह पेड वेरिफाइड ब्लू टिक दिखे, तो आपको इस हाइड करने का ऑप्शन भी इस सब्सक्रिप्शन के तहत मिलता है।
एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को एक्स प्लेटफॉर्म पर 3 घंटे लंबी वीडियो अपलोड करने की क्षमता मिलकी है, जिसका साइज 8GB तक हो सकता है। फिलहाल, यह सर्विस वेब और आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।