Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2024, 10:39 AM (IST)
WhatsApp में पिछले काफी समय से QR कोड फीचर मिलता है। यूजर्स व्हाट्सऐप QR कोड को शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें ऐप की सेटिंग्स में जाना पड़ता है। उसके बाद जब वे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते हैं तो उनका QR कोड का ऑप्शन मिलता है। यहां से वे उसे शेयर कर सकते हैं। यह प्रोसेस थोड़ी लंबी होता है। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
व्हाट्सऐप QR कोड को शेयर करने को आसान बनाने के लिए कंपनी एक नये फीचर लाने पर काम कर रही है। जी हां, व्हाट्सऐप अब ऐप में चैट लिस्ट पर ही QR Code शेयर करने की सुविधा लाने पर विचार कर रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.5.17 update से पता चला है कि कंपनी चैट टैब से QR Code शेयर करने के लिए फीचर ला रहा है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
इसका मतलब है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप QR कोड शेयर करने के लिए ऐप की सेटिंग में जाकर प्रोफाइल में नहीं जाना होगा। वे सीधा चैट टैब से भी ऐसा कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें चैट टैब में ही ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
स्क्रीनशॉट में चैट टैब में सबसे ऊपर स्कैन QR कोड का ऑप्शन मिल रहा है। यह आपको सर्च, कैमरा आइटन के पास मिलेगा। इस पर क्लिक करके यूजर QR Code स्कैन कर पाएंगे।
ध्यान रखें कि अभी व्हाट्सऐप का यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसके बाद फीचर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को रोल आउट किया जाएगा। सफल टेस्टिंग के बाद सुविधा स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए जारी की जाएगी।
WhatsApp लगातार ऐप को और भी उपयोगी बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है। चैनल्स के लिए विभिन्न नए फीचर्स आने वाले हैं। कंपनी Similar Channles नाम के फीचर पर भी काम कर रही है। कई फीचर्स अभी डेवलपमेंट के अधीन हैं और कुछ टेस्टिंग फेज में हैं।