
WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बरकार रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में वेब यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आने वाला है, जिससे कोई भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। इसका सपोर्ट सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को मिलेगा। इस अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर को स्पॉट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Android 2.24.4.25 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसके तहत नया सिक्योरिटी फीचर कुछ बीटा यूजर्स को मिलने लगा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.4.25: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to block screenshots of profile photos, and it’s available to some beta testers!https://t.co/M3agaT2XU7 pic.twitter.com/xp5gtmhTA9
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 20, 2024
ऊपर अटैच किए गए ट्वीट में देखा जा सकता है कि प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने पर एक नोटिफिकेशन मिल रहा है, जिसमें ‘Can’t take screenshot due to app restriction’ लिखा है। इस सुविधा के आने से यूजर्स को एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर मिलेगी। इससे पर्सनल फोटो के गलत इस्तेमाल होने पर भी रोक लगेगी।
व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर के आने से अनऑथराइज्ड एक्सेस और प्रोफाइल फोटो बिना अनुमति के डाउनलोड करने के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान की है। इससे यूजर्स को अकाउंट पर पूरा कंट्रोल मिलेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी आपकी फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा।
व्हाट्सएप का अपकमिंग स्क्रीनब्लॉकिंग फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स को फिशिंग मैसेज से बचाने के लिए नई सुविधा जोड़ी थी। इसके आने से अब यूजर्स सीधा अपनी लॉक-स्क्रीन से स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें फोन अनलॉक नहीं करना पड़ेगा। जब भी फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आएगा, तो यूजर्स लॉन्ग प्रेस करके सीधा ब्लॉक कर सकेंगे। इससे यूजर्स कभी हैकर्स का शिकार नहीं होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language