comscore

WhatsApp में नए चैनल सर्च करना होगा आसान, आ रहा नया शॉर्टकट

WhatsApp Channels में नया फीचर आने वाला है। इसके जरिए यूजर्स तेजी से नए चैनल सर्च कर सकेंगे। इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। इसके अलावा, जूम कंट्रोल फीचर पर भी काम चला रहा है, जिससे व्हाट्सएप कैमरे में जूम किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2024, 10:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels के लिए नया फीचर ला रहा है
  • इसकी मदद से नए चैनल खोजना आसान हो जाएगा
  • इस फीचर की टेस्टिंग जारी है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए चैनल लिस्ट फीचर लाने पर काम शुरू किया था। इसके आने से चैनल टैब स्पष्ट और अधिक सहज बन जाएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। अब खबर है कि कंपनी ऐसी सुविधा प्लेटफॉर्म में जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स तेजी से नए चैनल को एक्सप्लोर कर पाएंगे। इसकी जानकारी व्हाट्सएप अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp में जुड़ने वाले नए चैनल फीचर की जानकारी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.11.8 बीटा अपडेट से मिली है। इस फीचर का सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि चैनल टैब के इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें नया Explore शॉर्टकट जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स आसानी से नए चैनल खोज सकते हैं। इसके आने से यूजर्स बार-बार See All में जाकर चैनल सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, चैनल क्रिएट सेक्शन को भी रीलोकेट किया गया है। यह टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद है। माना जा रहा है कि इस अपडेशन से यूजर्स आसानी से चैनल फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे उनके एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

शुरू हुई फीचर की टेस्टिंग

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह फीचर इस वक्त बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

जूम कंट्रोल फीचर

दिग्गज मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय चैनल फीचर के अलावा जूम कंट्रोल फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नया बटन मिलेगा, जिसके जरिए वे कैमरे के जूम लेवल को एडजस्ट कर पाएंगे। इस सुविधा के आने से यूजर्स को ऐप में पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी भी टेस्टिंग जारी है। आने वाले दिनों में इसे भी रिलीज किया जाएगा।