Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2024, 10:03 AM (IST)
WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए चैनल लिस्ट फीचर लाने पर काम शुरू किया था। इसके आने से चैनल टैब स्पष्ट और अधिक सहज बन जाएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। अब खबर है कि कंपनी ऐसी सुविधा प्लेटफॉर्म में जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स तेजी से नए चैनल को एक्सप्लोर कर पाएंगे। इसकी जानकारी व्हाट्सएप अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp में जुड़ने वाले नए चैनल फीचर की जानकारी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.11.8 बीटा अपडेट से मिली है। इस फीचर का सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को दिया जाएगा। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.11.8: what’s new?
और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट
WhatsApp is rolling out a feature to quickly explore new channels, and it’s available to some beta testers!
Some users might already have received this feature through earlier updates.https://t.co/NeGTHmg9ij pic.twitter.com/6dCahOaslw— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 15, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि चैनल टैब के इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें नया Explore शॉर्टकट जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स आसानी से नए चैनल खोज सकते हैं। इसके आने से यूजर्स बार-बार See All में जाकर चैनल सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, चैनल क्रिएट सेक्शन को भी रीलोकेट किया गया है। यह टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद है। माना जा रहा है कि इस अपडेशन से यूजर्स आसानी से चैनल फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे उनके एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह फीचर इस वक्त बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
दिग्गज मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय चैनल फीचर के अलावा जूम कंट्रोल फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नया बटन मिलेगा, जिसके जरिए वे कैमरे के जूम लेवल को एडजस्ट कर पाएंगे। इस सुविधा के आने से यूजर्स को ऐप में पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी भी टेस्टिंग जारी है। आने वाले दिनों में इसे भी रिलीज किया जाएगा।