comscore

WhatsApp की सेटिंग में मिलेगा नया ऑप्शन, देख पाएंगे चैनल रिपोर्ट

WhatsApp Channels के लिए एक नया फीचर आने वाला है।इसके जरिए यूजर्स चैनल के लिए की गई रिपोर्ट को देख पाएंगे। फिलहाल, यह व्हाट्सऐप का फीचर डेवलपमेंट फेज में है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 02, 2024, 11:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp की सेटिंग में एक नया ऑप्शन मिलेगा।
  • यूजर चैनल के लिए गई रिपोर्ट को नए सेक्शन में देख पाएंगे।
  • व्हाट्सऐप इस नए फीचर पर अभी काम कर रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसे और भी उपयोगी बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर अपडटे के साथ नए फीचर्स लाती रहती है। 2023 में कई फीचर्स लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने और भी नई सुविधाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। Meta के स्वामित्व वाला ऐप व्हाट्सऐप अपने चैनल्स फीचर के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। हाल में आई रिपोर्ट से पता चला था कि कंपनी ने एक नया फीचर channel alerts screen बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एक और नए फीचर Channel reports पर काम कर रही है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित

WhatsApp Channel reports Feature

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Channel reports फीचर की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.3.31 update से पता चला है कि कंपनी ऐप सेटिंग मे से चैनल रिपोर्ट्स तक पहुंचने की सुविधा देने के लिए नए फीचर पर काम रही है।इसका मतलब है कि ऐप की सेटिंग में यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए वे चैनल रिपोर्ट्स तक पहुंच पाएंगे। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

ऐप सेटिंग में मिलेगा अलग ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीन शॉट भी दिया गया है। इसमें ऐप सेटिंग के भीतर Help सेक्शन में Channel Reports का ऑप्शन साफ दिख रहा है। इस पर क्लिक करते ही यूजर चैनल रिपोर्ट देख पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर यूजर किसी चैनल की रिपोर्ट करता है तो वह उसको और उसके रिजल्ट को इस सेक्शन में देख पाएगा। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

हालांकि, ध्यान रखें कि चैनल्स के लिए की गई सभी रिपोर्ट का ब्योरा देखने को एक्सेस देने के लिए आने वाला फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसके बाद इसे WhatsApp के आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। उसे बाद स्टेबल वर्जन पर आएगा। इसका मतलब है कि अभी यूजर्स को इस नए फीचर के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें अपकमिंग अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।