Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 02, 2024, 11:29 AM (IST)
WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसे और भी उपयोगी बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर अपडटे के साथ नए फीचर्स लाती रहती है। 2023 में कई फीचर्स लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने और भी नई सुविधाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। Meta के स्वामित्व वाला ऐप व्हाट्सऐप अपने चैनल्स फीचर के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। हाल में आई रिपोर्ट से पता चला था कि कंपनी ने एक नया फीचर channel alerts screen बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एक और नए फीचर Channel reports पर काम कर रही है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Channel reports फीचर की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.3.31 update से पता चला है कि कंपनी ऐप सेटिंग मे से चैनल रिपोर्ट्स तक पहुंचने की सुविधा देने के लिए नए फीचर पर काम रही है।इसका मतलब है कि ऐप की सेटिंग में यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए वे चैनल रिपोर्ट्स तक पहुंच पाएंगे। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
रिपोर्ट में एक स्क्रीन शॉट भी दिया गया है। इसमें ऐप सेटिंग के भीतर Help सेक्शन में Channel Reports का ऑप्शन साफ दिख रहा है। इस पर क्लिक करते ही यूजर चैनल रिपोर्ट देख पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर यूजर किसी चैनल की रिपोर्ट करता है तो वह उसको और उसके रिजल्ट को इस सेक्शन में देख पाएगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
हालांकि, ध्यान रखें कि चैनल्स के लिए की गई सभी रिपोर्ट का ब्योरा देखने को एक्सेस देने के लिए आने वाला फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसके बाद इसे WhatsApp के आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। उसे बाद स्टेबल वर्जन पर आएगा। इसका मतलब है कि अभी यूजर्स को इस नए फीचर के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें अपकमिंग अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।