comscore

WhatsApp में टेक्स्ट एडिट करना होगा मजेदार, आ रहा नया Text Editor टूल

WhatsApp यूजर्स के लिए नए टेक्स्ट एडिटिंग टूल आने वाले हैं। कंपनी नए ड्रॉइंग टूल पर काम कर रहा है। इसकी मदद से टेक्स्ट को आसानी से एडिट किया जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 27, 2023, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया टेक्स्ट एडिटर टूल आने वाला है।
  • अपकमिंग टूल में यूजर्स को तीन नए फीचर्स मिलेंगे।
  • अभी यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य के अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक नए टेक्स्ट एडिटर टूल पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नए ब्लॉक शॉर्टकट भी पेश किए गए हैं। अब कंपनी नया Text Editor लाने पर काम कर रही है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

WhatsApp New Text Editor

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स पेश करके अपने ड्रॉइंग टूल को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। पिछले साल Android 2.22.9.7 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को नई ड्रॉइंग टूल मिले थे, जिसमें पेंसिल और ब्लर टूल शामिल था। news और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

आज व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी रीडिजाइन टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रही है। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ नई डिजाइन का टेक्स्ट एडिटर पेश करके ड्रॉइंग एडिटर पैनल में सुधार करेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यह अपकमिंग टूल कैसे काम करेगा।

ऐप में आएंगे ये तीन नए फीचर्स

स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी की योजना तीन नए फीचर्स लाने की है। पहले फीचर की मदद से कीबोर्ड के ऊपर दिए गए फॉन्ट ऑप्शन में से किसी एक को टैप करके विभिन्न फोंट के बीच जल्द स्विच किया जा सकेगा। ध्यान दें कि टेक्स्ट फॉन्ट को पहले से ही बदला जा सकता है, लेकिन व्हाट्सऐप इस इंटरफेस के लिए इसे आसान बना रहा है।

दूसरा फीचर टेक्स्ट की रेखा या सीधाई को बदलने के लिए है। इसकी मदद से टेक्स्ट को लेफ्ट, राइट या सेंटर में किया जा सकेगा। अंत में आपके पास फोटो, वीडियो और GIFs के भीतर अपने टेक्स्ट को फॉर्मेट करने पर अधिक कंट्रोल होगा।

तीसरा फीचर टेक्स्ट बैकग्राउंड को बदलने के लिए आएगा। इस सुविधा के जरिए एक अलग बैकग्राउंड का कलर सिलेक्ट कर पाएंगे, जिससे टेक्स्ट को अलग करना आसान हो जाएगा।

व्हाट्सऐप टेक्स्ट एडिटर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।