comscore

WhatsApp का वॉइस नोट अब पढ़ भी सकेंगे, आ गया नया Voice Note Transcripts फीचर

WhatsApp पर नया Voice Note Transcripts फीचर आ गया है। इस फीचर के जरिए अब आप वॉइस नोट को सुनने के साथ-साथ पढ़ भी सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2024, 05:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने फाइनली Voice Note Transcripts फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। लंबे समय से यह फीचर टेस्टिंग फेज में था। अब फाइनली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह व्हाट्सऐप का यह नया फीचर वॉइस नोट का ट्रांसक्रिप्शन यूजर्स को प्रोवाइड करेगा। आसान शब्दों में कहें तो वॉइस नोट में क्या-क्या कहा गया है, वो सभी आपको टेक्स्ट में लिखा दिखाई देगा। आइए जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए Voice Note Transcripts फीचर रोलआउट कर दिया है। जैसे कि हमने बताया, यह वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर वॉइस नोट में बोली बातों को टेक्स्ट में डिस्प्ले करता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह नया फीचर 5 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर फिलहाल Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले दिनों में इसे iOS के लिए पेश किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WhatsApp voice note transcript: How to activate

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. इसके बाद Settings में जाएं।

3. अब आपको सेटिंग्स में Chats वाले ऑप्शन पर जाना होगा।

4. चैट्स में नए अपडेट के बाद आपको Voice message transcripts का टॉगल डिस्प्ले होने लगेगा। आपको ट्रांसक्रिप्शन के लिए इस टॉगल को ऑन कर देना है।

5. इसके बाद जब भी आपको कोई व्हाट्सऐप पर वॉइस नोट भेजेगा आपको उस वॉइस नोट के नीचे Transcribe का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने वॉइस नोट का ट्रांसक्रिप्शन आ जाएगा।

WhatsApp का दावा है कि यह वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर End-to-end encryption के साथ आया है, जो कि केवल Sender और Recipient ही एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, वॉइस नोट का ट्रांसक्रिप्शन प्राइवेट होगा, जिसे दूसरी चैट पर शेयर नहीं किया जा सकेगा।