
Whatsapp ने कुछ समय पहले ही ‘Call link’ फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स ऑडियो व वीडियो कॉल के लिए एक लिंक जनरेट करते हैं और इस लिंक को कॉल में शामिल होने वाले सदस्यों के साथ शेयर करते हैं। यह एक तरह से कॉल इनवाइट के रूप में भी काम करता है। वहीं, अब इस फीचर में एक अपग्रेड इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने किया है। इस अपडेट के बाद अब आप कॉल लिंक को कैलेंडर ऐप में भी एड कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के काम आएगा, जो अक्सर कॉल लिंक क्रिएट करके भूल जाते हैं।
Whatsapp ने iOS यूजर्स के लिए App Store पर WhatsApp for iOS 23.10.77 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स प्राप्त हुए हैं। इनमें एक व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस में चलाने की क्षमता के लेकर ‘Call link’ को कैलेंडर ऐप में एड करने की क्षमता शामिल हैं।
ऑफिशिल चैंजलॉग में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट वर्जन के जरिए WhatsApp आईओएस यूजर्स को कॉल लिंक कैलेंडर ऐप में एड करने की क्षमता दी जा रही है। जैसे ही आप कॉल लिंग क्रिएट करेंगे, तो आपको “Add to Calendar” नाम का नया ऑप्शन दिखाई देगा। कैलेंडर में जाकर आप कॉल लिंक को उस तारीख में एड कर सकते हैं, जिस दिन के लिए आपने कॉल लिंक क्रिएट की है।
यह फीचर यूं तो सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है, लेकिन आप-तक यह अभी भी नहीं पहुंचा है तो आपको थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को स्टेज मैनर में रोलआउट किया है, जिसे आप तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
व्हाट्सऐप ने हाल में कुछ iOS बीटा यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग बटन भी रोल आउट किया है। इस फीचर में चैट ओपन करने पर राइट साइड में यूजर्स को सिर्फ एक बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही उनके सामने दो ऑप्शन वीडियो और ऑडियो कॉल का आ जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे सभी यूजर्स के लिए अभी रोल आउट नहीं किया गया है। केवल कुछ लकी बाटी यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग हो रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language