comscore

WhatsApp में जल्द लगा पाएंगे प्रोफाइल के साथ कवर फोटो, आ रहा नया फीचर

WhatsApp जल्द अपडेट होने वाला है। इस अपडेशन से यूजर्स को ऐप में प्रोफाइल फोटो लगाने के साथ कवर फोटो लगाने की सुविधा मिलने वाली है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 10:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पर वर्तमान में केवल प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा मिलती है। आने वाले दिनों में प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो भी लगाई जा सकेगी, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस कस्टामाइज ऑप्शन की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: 'भारत सरकार का तोहफा, छठ पूजा पर 3 महीने का रिचार्ज फ्री'.. WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज... जानें क्या है सच

WhatsApp Cover Photo

रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर पर Android 2.25.32.2 बीटा अपडेट अवेलेबल है। इससे व्हाट्सएप के कवर फोटो का पता चला है। इससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो लगा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर अभी व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) में मौजूद है। हालांकि, अब यह फंक्शन जल्द नॉर्मल व्हाट्सएप में भी आने वाला है। news और पढें: WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग

स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप के प्रोफाइल सेक्शन में प्रोफाइल फोटो के पीछे कवर फोटो को देखा जा सकता है। इसमें आप अपनी पसंद की फोटो लगा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके साथ प्राइवेसी फीचर भी मिलेंगे, जिससे आप तय कर पाएंगे कि कौन आपकी कवर फोटो को देख पाएगा।

इसमें आपको प्रोफाइल फोटो की तरह Everyone, My Contact और Nobody ऑप्शन मिलेगा। Everyone सिलेक्ट करने पर सभी फोटो देख पाएंगे, My Contact चुनने पर केवल आपके कॉन्टैक्ट देख सकेंगे और Nobody का चयन करने पर कोई भी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा।

कब रिलीज होगा फीचर ?

रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का कवर फोटो फंक्शन अभी डेवलपमेंट में है। इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है।