Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 10:57 AM (IST)
WhatsApp पर वर्तमान में केवल प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा मिलती है। आने वाले दिनों में प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो भी लगाई जा सकेगी, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस कस्टामाइज ऑप्शन की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: 'भारत सरकार का तोहफा, छठ पूजा पर 3 महीने का रिचार्ज फ्री'.. WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज... जानें क्या है सच
रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर पर Android 2.25.32.2 बीटा अपडेट अवेलेबल है। इससे व्हाट्सएप के कवर फोटो का पता चला है। इससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो लगा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर अभी व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) में मौजूद है। हालांकि, अब यह फंक्शन जल्द नॉर्मल व्हाट्सएप में भी आने वाला है। और पढें: WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.32.2: what’s new?
और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
WhatsApp is working on a feature that allows users to set a cover photo for their profile, and it will be available in a future update!https://t.co/LzJmwiwQMq pic.twitter.com/ShdX6nCwe5
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 28, 2025
स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप के प्रोफाइल सेक्शन में प्रोफाइल फोटो के पीछे कवर फोटो को देखा जा सकता है। इसमें आप अपनी पसंद की फोटो लगा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके साथ प्राइवेसी फीचर भी मिलेंगे, जिससे आप तय कर पाएंगे कि कौन आपकी कवर फोटो को देख पाएगा।
इसमें आपको प्रोफाइल फोटो की तरह Everyone, My Contact और Nobody ऑप्शन मिलेगा। Everyone सिलेक्ट करने पर सभी फोटो देख पाएंगे, My Contact चुनने पर केवल आपके कॉन्टैक्ट देख सकेंगे और Nobody का चयन करने पर कोई भी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा।
रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का कवर फोटो फंक्शन अभी डेवलपमेंट में है। इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है।