
WhatsApp भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि, आज के समय में ज्यादातर स्कैमर्स व्हाट्सऐप के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी तर्ज पर व्हाट्सऐप अपे यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में अब एक और नए प्राइवेसी फीचर की एंट्री होने जा रही है। यह WhatsApp Username PIN है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि इस नए फीचर के जरिए कोई अज्ञात शख्स बिना यूजरनेम व पिन के आपको मैसेज नहीं भेज सकेगा। खास पिन एंटर करके ही कोई शख्स आपको मैसेज कर सकेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.17.48 वर्जन का हवाला देते हुए नए Username PIN फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सऐप पर नया प्राइवेसी फीचर दस्तक देने वाला है। इस फीचर के जरिए कोई भी अज्ञात शख्स बिना पिन के आपको व्हाट्सऐप मैसज नहीं भेज पाएगा।
पुरानी रिपोर्ट में Username से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया था कि यदि यूजर किसी शख्स को अपना फोन नंबर देने में सहज नहीं है तो जल्द ही व्हाट्सऐप पर Username नाम का फीचर आने वाला है। इस यूजरनेम के जरिए भी लोग आपको व्हाट्सऐप मैसेज कर सकेंगे। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Username फीचर एक खास पिन के साथ काम करेगा। यदि किसी के पास वो पिन नहीं है, तो वो यूजरनेम होने के बाद भी आपको मैसेज नहीं कर पाएंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.17.48: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to reduce unwanted messages by setting up a username PIN, and it will be available in a future update!https://t.co/X6gVMIpVZx pic.twitter.com/CYQqFKdvWj
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 30, 2025
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को एक Reduce unwanted messages का एक बैनर स्पॉट हुआ है। इस बैनर पर लिखा है कि यूजरनेम के जरिए पहली बार मैसेज भेजने वाले लोगों पिन एड करें।
इससे साफ होता है कि यूजरनेम फीचर को सिक्योर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ने नया पिन फीचर भी एड किया है। यदि किसी के पास आपको यूजरनेम है, तो भी वह बिना पिन के आपको स्पैम मैसेज नहीं कर पाएंगे। मैसेज पाने के लिए आपको सामने वाले शख्स के साथ खास पिन शेयर करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language