Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 22, 2024, 08:46 AM (IST)
WhatsApp Update: Meta अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को यूजर्स के लिए और भी उपयोगी बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। व्हाट्सऐप में जल्द दो नई सुविधा मिलने वाली है। व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली लोकप्रिय वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दो नए फीचर की जानकारी मिली है, जिन पर अभी काम चल रहा है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
व्हाट्सऐप दो ऐसे नए इंडिकेटर्स पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि कोई बिजनेस Meta द्वारा दी गई सर्विस का यूज कब करता है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़तें हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.18.7 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को नए इंडिकेटर्स के जरिए बिजनेस को सपोर्ट देने के तरीके और मेटा के साथ उनके कोलेब्रोशन की सीमाओं के बारे में बताएगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि WhatsApp दो नए इंडिकेटर्स पर काम कर रहा है। ये इंडिकेटर्स बताएंगे कि मेटा को बिजनेस के साथ उनकी बातचीत के बारे में कब और क्या जानकारी मिलती है।
नए इंडिकेटर्स यूजर्स को यह और भी बताया कि व्हाट्सऐप पर बिजनेस के साथ उनकी बातचीत में मेटा कब और किस तरह शामिल हो सकता है। साथ ही, जब कोई बिजनेस मेटा की कुछ सर्विस का यूज करना शुरू करता है, तो वे कन्वर्जेशन थ्रेड में तुरंत दिखाई देंगे।
ऐसा लग रहा है कि यूजर्स को बातचीत के प्रकार के आधार पर अलग-अलग इंडिकेटर दिखाई देंगे। अगर एक सिंगल ऐरो (>) दिख रहा है तो यह संकेत देगा कि मेटा को सीमित जानकारी प्राप्त हो सकती है जैसे कि किसी निश्चित बिजनेस के साथ कितनी बातचीत हुई है।
यदि यूजर्स को दो ऐरो (>>) दिख रहे हैं देखते हैं, तो इसका मतलब है कि मेटा अपनी AI सर्विस की क्वालिटी में सुधार करने के लिए उस बिजनेस चैट के साथ शेयर किए गए मैसेज को एक्टिव रूप से ले रहा है। यह आमतौर पर तब होता है जब कोई बिजनेस अपने ग्राहकों को हेल्प करने के लिए मेटा से AI का यूज करता है। इससे व्हाट्सऐप का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यूजर्स को पूरी जानकारी हो कि कब और कैसे कुछ बिजनेस के साथ उनकी बातचीत में मेटा शामिल होता है।
भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इसके लिए यूजर्स को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।