23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp की सिक्योरिटी में लगाएं डबल लॉक, सेटिंग्स में ही ये धांसू ऑप्शन

WhatsApp पर two-step verification ऑन करने के लिए यूजर्स को मैसेजिंग ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। यह एक 6 नंबर का पासवर्ड होता है, जिसे बड़ी ही आसानी से सेट किया जा सकता है।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 06, 2023, 06:13 PM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकते हैं टू स्टेप वेरिफिकेशन।
  • यह एक 6 नंबर वाला कोड होता है, इसे रिकवर और रिसेट किया जा सकता है।
  • यह व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप की सिक्योरिटी को बढ़ाने का काम करता है।

WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और हर एक आयु वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं। किशोरों से लेकर रिटायर हो चुके लोग भी इस Messaging apps का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लोगों को डर सताता है कि उनका व्हाट्सऐप अकाउंट किसी गैर व्यक्ति या फिर उसके परिवार में से एक व्यक्ति द्वारा देखा जा सकता है। इससे बचने के लिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर डबल लॉक यानी Two Step verification का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले बता देते हैं कि WhatsApp पर Two Step verification को ऑन करना बेहद ही आसान है। यह एक 6 नंबर का पासवर्ड होता है, जिसे बड़ी ही आसानी से सेट किया जा सकता है। यह पासवर्ड यूजर्स की सेफ्टी को बढ़ाता है। अगर यूजर्स का डिवाइस किसी दूसरे मोबाइल में लॉगइन करता है तो टू स्टेप वेरिफिकेशन की मदद से वह करना आसान नहीं होगा।

WhatsApp पर two-step verification पिन कैसे सेट करें

WhatsApp अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को मोबाइल में व्हाट्सऐप ऐप को ओपेन करना होगा। इसके बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट में जाना होगा, वहां टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिया है, उसे ऑन कर दें।

पासवर्ड को रखें याद

ऐसा करने से स्क्रीन पर पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा। याद रखें कि वहीं पासवर्ड एंटर करें, जिसे आप याद रख सकते हैं। पासवर्ड ध्यान से टाइप करें, उसके बाद यूजर्स की E-mail आईडी भी मांगी जाएगी, जो पासवर्ड रिकवर करने में मदद कर सकती है। ईमेल के ऑप्शन को स्किप भी किया जा सकता है।

TRENDING NOW

पासवर्ड ऑफ करना है आसान

पासवर्ड को ऑफ करने का विकल्प भी इसी के अंदर मिल जाएगा। अगर यूजर्स को यह फीचर उपयोगी नहीं नजर आएगा तो उसे आसानी से ऑफ भी किया जा सकता है। पासवर्ड बदने का भी ऑप्शन वहीं मौजूद है। व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो यूजर्स की सहूलियत के लिए तैयार किए गए हैं, उन्हें ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language