comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा अनोखा फीचर, सुनने के साथ पढ़ सकेंगे वॉइस मैसेज

WhatsApp में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इसका नाम Transcribe Voice Notes है। इसके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर वॉइस मैसेज को सुनने की जगह पढ़ पाएंगे। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2024, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आ रहा है
  • इसका नाम Transcribe Voice Notes है
  • यूजर्स वॉइस मैसेज को सुनने की बजाय पढ़ पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें चैट फिल्टर, स्टेटस टाइम लिमिट आदि शामिल हैं। इन ही में से एक Transcribe वॉइस नोट भी है। इसके आने से वॉइस मैसेज टेक्स्ट फॉरमेट में मिलेंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा और यह सुविधा उनके बहुत काम आएगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर Android 2.24.7.8 बीटा अपडेट मौजूद है। इससे Transcribe Voice Notes फीचर का पता चला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉइस नोट्स को सुनने के साथ पढ़ पाएंगे। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ट्रांसक्राइब फीचर के ऑन होने पर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वॉइस मैसेज के नीचे ट्रांसक्रिप्शन लिखा दिखाई देगा। इसके जरिए वॉइस मैसेज को सुनने के साथ पढ़ा जा सकेगा। इसके लिए अलग से 150MB का पैकेज डाउनलोड करना होगा, जिससे ये मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हो जाएंगे। यानी कि इन्हें कोई देख या पढ़ नहीं पाएगा। यहां तक की व्हाट्सएप भी नहीं।

इस तकनीक पर काम करता है फीचर

व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर ट्रांसक्राइब एडवांस्ड स्पीच रिकॉग्नाइजेशन पर काम करता है। यह टेक्नोलॉजी वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में तब्दील कर देती है, जिससे यूजर्स आसानी से मैसेज को पढ़ सकते हैं। इससे उन्हें वॉइस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पडेगी। यह टूल तब सबसे ज्यादा काम आएगा, जहां ऑडियो सुनना संभव नहीं होगा। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

चल रही टेस्टिंग

ट्रांसक्राइब वॉइस नोट्स फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को आने वाले दिनों में सबसे पहले Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद यह टूल iPhone यूजर्स को मिलेगा।

बढ़ेगी स्टेटस की टाइम लिमिट

आखिर में आपको बताते हुए चलें कि व्हाट्सएप इस वक्त स्टेटस की टाइम लिमिट को बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी भी wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द 1 मिनट की वीडियो को स्टेटस पर लगा सकेंगे। वर्तमान में 30 सेकेंड की वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलती है।