comscore

WhatsApp में जल्द जुड़ेगा नया फीचर, आसानी से बना सकेंगे खुद का स्टिकर

WhatsApp में नया फीचर आने वाला है। इसका नाम स्टिकर एडिटर है। इसकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर ही स्टिकर बना सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 09, 2024, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है।
  • इसके जरिए यूजर खुद का स्टिकर बना सकेंगे।
  • फिलहाल इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें वीडियो कॉल विद एनिमेटेड अवतार, कैलेंडर सर्च आदि शामिल हैं। इस कड़ी में अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम स्टिकर एडिटर है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर खुद का स्टिकर क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं नए अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर के बारे में… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Sticker Editor

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने iOS बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp 23.10.0.74 अपडेट रिलीज किया है, जिससे स्टिकर मेकर टूल का पता चला है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स को पर्सनल चैट में स्टिकर बनाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, स्टिकर बोर्ड में एक बटन दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर स्टिकर बना सकेंगे। यहां उन्हें स्टिकर के लिए कई फिल्टर और कलर मिलेंगे, जिनके जरिए वह स्टिकर को कस्टामाइज कर सकेंगे।

इन यूजर्स के लिए आएगा फीचर

व्हाट्सएप के स्टिकर एडिटर फीचर को टेस्टिंग के लिए iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि इस सुविधा को सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर Android यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। फिलहाल, स्टिकर मेकर टूल की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आखिर में बताते चलें कि WhatsApp ने दिसंबर 2023 में वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए भेजा गया मैसेज एक बार प्ले होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए चैट बॉक्स में वन टाइम आइटम आइकन मिलता है। इससे पहले कंपनी ने इस सुविधा को मैसेज, फोटो और वीडियो के लिए रोलआउट किया था।