
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें वीडियो कॉल विद एनिमेटेड अवतार, कैलेंडर सर्च आदि शामिल हैं। इस कड़ी में अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम स्टिकर एडिटर है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर खुद का स्टिकर क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं नए अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर के बारे में…
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने iOS बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp 23.10.0.74 अपडेट रिलीज किया है, जिससे स्टिकर मेकर टूल का पता चला है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.1.10.72: what’s new?
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out a new sticker editor feature, and it is available to some beta testers! Some users may be able to get the same feature by installing the previous update.https://t.co/mF1Qoi2ZIU pic.twitter.com/jUyXM1BlE3
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 9, 2024
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स को पर्सनल चैट में स्टिकर बनाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, स्टिकर बोर्ड में एक बटन दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर स्टिकर बना सकेंगे। यहां उन्हें स्टिकर के लिए कई फिल्टर और कलर मिलेंगे, जिनके जरिए वह स्टिकर को कस्टामाइज कर सकेंगे।
व्हाट्सएप के स्टिकर एडिटर फीचर को टेस्टिंग के लिए iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि इस सुविधा को सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर Android यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। फिलहाल, स्टिकर मेकर टूल की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आखिर में बताते चलें कि WhatsApp ने दिसंबर 2023 में वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए भेजा गया मैसेज एक बार प्ले होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए चैट बॉक्स में वन टाइम आइटम आइकन मिलता है। इससे पहले कंपनी ने इस सुविधा को मैसेज, फोटो और वीडियो के लिए रोलआउट किया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language