
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
WhatsApp के Status फीचर को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही एक नया शॉर्टकट फीचर पेश किया जाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस को चैट स्क्रीन पर ही देख सकेंगे। इसी बीच व्हाट्सऐप स्टेटस से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में नया फिल्टर ऑप्शन मिलने वाला है। इसमें यूजर्स को चार फिल्टर देखने को मिलेंगे, जिसमें स्टेटस को कैटेगराइज किया जाएगा। आइए जानते है इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.25.3 अपडेट के जरिए कुछ बीटा यूजर्स को चार नए Status Updates Filter प्राप्त हुए हैं। इन फिल्टर में All, Recent, Viewed और Muted ऑप्शन शामिल हैं। इन फिल्टर में यूजर्स के स्टेटस को अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बीटा WhatsApp यूजर्स को Status सेक्शन के टॉप एक नया “See all” का बटन प्राप्त हुआ है। इस “See all” बटन पर क्लिक करके यूजर्स को 4 फिल्टर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
All: इस फिल्टर को चुनने के बाद यूजर्स को अपने सभी कॉन्टेक्ट के स्टेटस देखने को मिलेंगे। Recent फिल्टर ऑप्शन को चुनने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट व्हाट्सऐप स्टेटस दिखाई देंगे। अगर आप पुराने स्टेटस देख चुके हैं, तो इस फिल्टर में आपको केवल नए स्टेटस ही देखने को मिलेंगे। Viewed फिल्टर ऑप्शन में यूजर्स उन स्टेटस को देख सकेंगे, जिन्हें वह पहले देख चुके हैं। Muted जैसे कि नाम से समझ आता है, यह स्टेटस फिल्टर यूजर्स को वह स्टेटस देखने की इजाजत देगा, जो कि उन्होंने म्यूट किए हुए हैं।
कुछ समय पहले Wabetainfo की ही रिपोर्ट में नए व्हाट्सऐप स्टेटस शॉर्टकट फीचर की जानकारी प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि जल्द ही यूजर्स चैट स्क्रीन के जरिए सीधे स्टेटस देख सकेंगे। इस फीचर को Status updates – conversation screen नाम के साथ लाया जाएगा। इस फीचर के तहत यदि आपके किसी कॉन्टेक्ट ने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट किया है, तो आप उनकी चैट से ही सीधे स्टेटस को देख सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से स्टेटस बार में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ टॉप पर मौजूद उनकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language