comscore

WhatsApp Status के लिए आए ये 5 नए फीचर्स, अब शेयर कर पाएंगे ऑडियो मैसेज

WhatsApp स्टेटस के लिए कई नए फीचर्स आए हैं। अब यूजर्स वॉइस नोट के साथ शेयर कर सकते हैं। सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 08, 2023, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स अब अपने स्टेटस पर ऑडियो मैसेज शेयर कर सकते हैं।
  • यूजर्स को अब लिंक प्रीव्यू फीचर भी मिल रहा है।
  • कंपनी ने कुल पांच नए फीचर्स रिलीज किए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसमें एक साथ 100 मीडिया फाइल भेजने की सुविधा से लेकर कॉल शेड्यूल करने तक, कई चीजें शामिल हैं। हाल में मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने स्टेटस के लिए कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। WhatsApp के हेड ने ट्विटर पर नए फीचर्स की घोषणा की है। लिस्ट में लिंक प्रीव्यू समेत कई फीचर्स शामिल हैं। सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Status Update

WhatsApp के हेड Will Cathcart के ट्वीट के अनुसार, अब यूजर्स स्टेटस पर वॉइस नोट लगा सकते हैं। प्राइवेसी के लिए ऑडियंस सिलेक्टर का यूज कर सकते हैं। साथ ही मैसेज के अलावा अब स्टेटस पर भी इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं। नए अपडेट के लिए स्टेटस प्रोफाइल रिंग फीचर भी आया है। इन्हें ग्लोबली रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Private Audience Selector

व्हाट्सऐप अब ऑडियंस का एक स्पेसिफिक सेट सिलेक्ट करने की सुविधा दे रहा है। अब आप अपने अनुसार, चुनिंदा लोगों के साथ अपना स्टेटस शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको तीन ऑप्शन My Contact, My Contacts Except और Only Share With मिलते हैं।

Voice Status

यह सबसे नया फीचर है, जिसे मेटा ने व्हाट्सऐप में ऐड किया है। यूजर्स को अब 30 सेकंड तक के अपने ऑडियो को रिकॉर्ड करने और इसे स्टेटस पर शेयर करने की सुविधा मिलेगी। यह उन लोगों के लिए मददगार फीचर हो सकता है, जो लंबे मैसेज टाइप नहीं करना चाहते हैं।

Status Reactions

व्हाट्सऐप ने पिछले साल टेक्स्ट मैसेज के लिए रिएक्शन फीचर लॉन्च किया था। अब इसे स्टेटस के लिए भी लाया गया है। यूजर्स को इमोजी के जरिए स्टेटस अपडेट पर रिएक्शन देने की सुविधा मिल रही है। आपको बस किसी भी व्हाट्सऐप स्टेटस पर स्वाइप करना है और सामने आ रहे आठ इमोजी में से किसी पर भी क्लिक करके रिएक्शन दे सकता है।

Status Profile Rings

अब यूजर्स को चैट लिस्ट में कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो पर एक ग्रीन रिंग बनकर दिखाई देता है। यह बताता है कि उन कॉन्टैक्ट ने कोई नया स्टेटस लगाया है। उस पर क्लिक करके आप वहीं से नया स्टेटस देख भी सकते हैं।

Link Preview

WhatsApp स्टेटस को एक नया और बेहतर लिंक प्रीव्यू ऑप्शन मिल रहा है। जब भी स्टेटस पर कोई लिंक पोस्ट करते हैं, तो आप पहले प्रीव्यू देखेगा। इससे आप देख पाएंगे कि आपका स्टेटस देखने वाले को क्या दिखाई देगा।