Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2025, 01:11 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर के लिए लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को और भी मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है। अब कंपनी ने WhatsApp Status को कस्टमाइज करने के नए तरीके पेश किए हैं। यह अपडेट यूजर्स को अधिक क्रिएटिव टूल का यूज करके उनके डेली और स्पेशल इवेंट को शेयर करने की सुविधा देगा। कंपनी ने कहा कि WhatsApp स्टेटस एक पर्सनल स्पेस की तरह काम करता है, जहां यूजर्स अपने करीबी कॉन्टैक्ट को अपडेट रख सकते हैं। नए अपडेट के साथ, यूजर्स अब अपने पोस्ट में और अधिक पर्सनेलिटी जोड़ सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि वह चार नए WhatsApp स्टेटस फीचर जोड़ रहा है, जो आपको कोलाजिंग, म्यूजिक और स्टिकर के जरिए खुद को व्यक्त करने के नए तरीके देता है। WhatsApp स्टेटस आपकी जिंदगी में लोगों को यह बताने का एक जरिया है कि क्या चल रहा है, चाहे वे कहीं भी हों। आपका स्टेटस एन्क्रिप्टेड है और केवल वे ही इसे देख सकते हैं, जिन्हें आपने संपर्क के रूप में जोड़ा है। चाहे वह आपकी शादी का दिन हो या कोई हालिया फोटो, अब आप अपने द्वारा शेयर किए गए प्रत्येक स्टेटस में अपने व्यक्तित्व को और भी ज्यादा दिखा सकते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
यूजर्स अपनी छह फोटोज को कोलाज में बदल सकते हैं। एडिटिंग टूल का यूज करके वे फोटोज को अपनी सुविधा के अनुसार मैनेज कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
अपने स्टेटस के रूप में कोई ऐसा गाना शेयर करें, जिसे आप पसंद करते हैं। या उस गाने को म्यूजिक स्टिकर में बदल सकते हैं और उसे अलग स्टेटस पोस्ट में जोड़ सकते हैं।
किसी फोटो को स्टिकर में बदलें और उसे अपने स्टेटस में जोड़ें। आप इसे एडिट कर पाएंगे ताकि यह सही आकार और शेयप में हो।
कोई फोटो सिलेक्ट करें और अपने दोस्तों को बातचीत में इनवाइट करने के लिए Add Your Sticker का यूज करें। जब वे आपके संकेत का जवाब देते हैं, तो वे इसे अपने स्टेटस में शेयर कर सकते हैं और सुन सकते हैं कि उनके कम्युनिटी को क्या कहना है।
ब्लॉग पोस्ट की मानें तो फीचर्स जल्द रोल आउट होना शुरू हो जाएंगे और आगे आने वाले महीने में सभी यूजर्स को मिल जाएंगे।