comscore

WhatsApp के Status में लगा सकेंगे Spotify म्यूजिक! आ रहा नया मजेदार फीचर

WhatsApp पर जल्द ही यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप के जरिए म्यूजिक को शेयर कर सकेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस में Spotify म्यूजिक लगा सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2025, 01:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की बात करें, तो जॉल्द ही व्हाट्सऐप स्टेटस में यूजर्स अपने फेवरेट Spotify म्यूजिक को शेयर कर सकेंगे। म्यूजिक शेयर करने वाले फीचर के साथ स्टेटस में म्यूजिक का प्रीव्यू भी देखा दा सकेगा। प्रीव्यू में गाने का नाम, सिंगर का नाम और एल्बम का नाम शामिल होगा। यह फीचर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram के फीचर जैसा ही होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.8.3 वर्जन का हवाला देते हुए नए फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही WhatsApp पर थर्ड पार्टी ऐप से म्यूजिक शेयर किया जा सकेगा। यह म्यूजिक ऐप Spotify होगा। यूजर्स सीधे Spotify के जरिए WhatsApp में यूजिक शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप स्टेटस में म्यूजिक शेयर करने के साथ-साथ यूजर्स को एक एडिशनल फीचर भी प्राप्त होगा, जिसके जरिए वह इसे मैसेज की तरह चैट में भी भेज सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


इस फीचर का स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दो तस्वीरे देखी जा सकती है। इसमें एक तस्वीर में आप देख सकते हैं आप अपने पसंदीदा Spotify सॉन्ग को शेयर करके उसे व्हाट्सऐप चैट, इंस्टाग्राम स्टोरी, मैसेज व व्हाट्सऐप स्टेटस में लगा सकेंगे।

दूसरी तस्वीर की बात करें, तो व्हाट्सऐप स्टेटस में Spotify गाने को लगाने के बाद गाने का प्रीव्यू देखा जा सकता है। इस प्रीव्यू में म्यूजिक एल्बम का कवर फोटो, गाने का नाम, सिंगर का नाम व Spotify की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इसी के साथ यूजर्स को नया “Play on Spotify” का बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके अन्य यूजर्स आपके व्हाट्सऐप स्टेटस में लगे गाने को प्ले करके उसे सुन सकते हैं।