
WhatsApp के मजेदार फीचर्स में से एक स्टिकर हैं। अधिकतर यूजर्स चैटिंग के दौरान स्टिकर्स का इस्तेमाल करते हैं। अब चैटिंग करने का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि ऐप में जल्द GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, आइटम्स को स्टिकर ट्रे में जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी ऑफिशियल चैनललॉग से मिली है।
व्हाट्सएप के ऑफिशियल चैनललॉग पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नए अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म में GIPHY का सपोर्ट दिया गया है। इसके आने से यूजर्स एनिमेटेड स्टिकर के माध्यम से बेहतर तरीके से अपने इमोशन एक्सप्रेस कर पाएंगे। यह सुविधा विशेष रूप से तब उपयोगी होगी, जब यूजर्स ऐसा स्टिकर भेजना चाहेंगे, जो उनके पर्सनल स्टिकर ट्रे में उपलब्ध नहीं होगा। ऐसी स्थिति में GIPHY यूजर्स को व्हाट्सएप पर आए मैसेज के रिप्लाई के लिए बिल्कुल सही एनिमेटेड स्टिकर प्रदान करेगा।
GIPHY स्टिकर के अलावा, चैटिंग ऐप व्हाट्सएप में मूव स्टिकर फंक्शन को जोड़ा गया है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा स्टिकर को स्टिकर ट्रे में अपने हिसाब से दोबारा व्यवस्थित कर पाएंगे। इस अपडेशन से स्टिकर को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा।
व्हाट्सएप ने दोनों फीचर्स को लॉन्च कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में GIPHY और मूव स्टिकर फीचर का सपोर्ट सबसे पहले iPhone यूजर्स को मिलेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं किया गया है कि इसका सपोर्ट Android यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा या नहीं।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप मेटा एआई में वॉयस चैट मोड फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से यूजर्स बोलकर मेटा एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे सर्चिंग प्रोसेस आसान हो जाएगा और यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस फंक्शन को कब तक रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language