comscore

WhatsApp में चैटिंग करने का मजा होगा दोगुना, आ रहे GIPHY स्टिकर

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में जल्द GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर आने वाले हैं। इसके अलावा, ऐप में स्टिकर को दोबारा व्यवस्थित करने की सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2024, 09:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp के मजेदार फीचर्स में से एक स्टिकर हैं। अधिकतर यूजर्स चैटिंग के दौरान स्टिकर्स का इस्तेमाल करते हैं। अब चैटिंग करने का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि ऐप में जल्द GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, आइटम्स को स्टिकर ट्रे में जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी ऑफिशियल चैनललॉग से मिली है। news और पढें: Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकर

WhatsApp का नया अपडेट हुआ रिलीज

व्हाट्सएप के ऑफिशियल चैनललॉग पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नए अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म में GIPHY का सपोर्ट दिया गया है। इसके आने से यूजर्स एनिमेटेड स्टिकर के माध्यम से बेहतर तरीके से अपने इमोशन एक्सप्रेस कर पाएंगे। यह सुविधा विशेष रूप से तब उपयोगी होगी, जब यूजर्स ऐसा स्टिकर भेजना चाहेंगे, जो उनके पर्सनल स्टिकर ट्रे में उपलब्ध नहीं होगा। ऐसी स्थिति में GIPHY यूजर्स को व्हाट्सएप पर आए मैसेज के रिप्लाई के लिए बिल्कुल सही एनिमेटेड स्टिकर प्रदान करेगा। news और पढें: Happy Raksha Bandhan 2025: अलग अंदाज में बहन को करना है रक्षा बंधन विश, ऐसे भेजें खास WhatsApp Stickers

मिलेगा मूव स्टिकर फंक्शन का सपोर्ट

GIPHY स्टिकर के अलावा, चैटिंग ऐप व्हाट्सएप में मूव स्टिकर फंक्शन को जोड़ा गया है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा स्टिकर को स्टिकर ट्रे में अपने हिसाब से दोबारा व्यवस्थित कर पाएंगे। इस अपडेशन से स्टिकर को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा। news और पढें: Kargil Vijay Diwas: खास अंदाज में देनी है विजय दिवस की शुभकामनाएं, खुद बनाकर ऐसे भेजें स्पेशल WhatsApp Stickers

कब मिलेंगे दोनों फीचर्स

व्हाट्सएप ने दोनों फीचर्स को लॉन्च कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में GIPHY और मूव स्टिकर फीचर का सपोर्ट सबसे पहले iPhone यूजर्स को मिलेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं किया गया है कि इसका सपोर्ट Android यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा या नहीं।

Voice Chat Mode

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप मेटा एआई में वॉयस चैट मोड फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से यूजर्स बोलकर मेटा एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे सर्चिंग प्रोसेस आसान हो जाएगा और यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस फंक्शन को कब तक रिलीज किया जाएगा।