
मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक मैसेज रिएक्शन फीचर है। इसके माध्यम से यूजर्स कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में आए मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इस सुविधा की टेस्टिंग की जा रही है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetaifo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट में कहा गया कि WhatsApp beta for iOS 23.14.0.70 अपडेट को रिलीज किया गया है, जिसके तहत अब iOS बीटा यूजर्स को मैसेज रिएक्शन फीचर मिलेगा। इसके अलावा, फोन नंबर प्राइवेसी ऑप्शन भी मिलेगा। इसके जरिए यूजर अपने मोबाइल नंबर को हाइड कर सकेंगे। इससे फोन नंबर के दुरुपयोग होने की संभावना बहुत काम हो जाएगी।
📝 WhatsApp beta for iOS 23.15.1.71: what’s new?
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is widely rolling out a message reaction feature for community announcement groups, and it’s available to more users today!https://t.co/c1IwJ72pS4 pic.twitter.com/msqVich9RI
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 25, 2023
कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में आने वाला मैसेज रिएक्शन फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि मैसेज रिएक्शन के अलावा व्हाट्सऐप इस समय चैट ट्रांसफर और लैंडस्केप मोड पर काम कर रहा है। इन दोनों फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जाएगा। सबसे पहले चैट ट्रांसफर फीचर की बात करें, तो यूजर इसके जरिए बिना iCloud के चैट को पुराने डिवाइस से नए फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे।
📝 WhatsApp for iOS 23.14.79: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out a chat transfer feature, the landscape mode support for video calls, and a silence unknown callers option!https://t.co/jlYbpkflsO pic.twitter.com/2uMM6OEeRT
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 23, 2023
अब लैंडस्केप मोड पर आएं, तो यूजर्स इसका उपयोग वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे। इससे यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल बेहतर व्यू मिलेगा और वह सभी प्रतिभागियों को आसानी से देख पाएंगे।
जून में आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप पर चैनल फीचर का सपोर्ट मिला था। यूजर इस फीचर के जरिए अब प्लेटफॉर्म पर चैनल क्रिएट कर सकते हैं और इसमें उन लोगों को जोड़ सकते हैं, जिनकी पसंद उनसे मिलती है। इनवाइट लिंक के माध्यम से व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language