comscore

WhatsApp में जल्द जुड़ेगा नया फीचर, कम्युनिटी ग्रुप में मैसेज पर दे पाएंगे अपना रिएक्शन

WhatsApp आईफोन यूजर्स को जल्द मैसेज रिएक्शन फीचर मिलने वाला है। इसका इस्तेमाल यूजर्स कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में आए मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए कर सकेंगे। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 25, 2023, 12:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp आईफोन यूजर्स के लिए जल्द मैसेज रिएक्शन फीचर आने वाला है।
  • यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में कर पाएंगे।
  • चैट ट्रांसफर जैसे फीचर्स पर भी काम चल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक मैसेज रिएक्शन फीचर है। इसके माध्यम से यूजर्स कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में आए मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इस सुविधा की टेस्टिंग की जा रही है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetaifo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

रिपोर्ट में कहा गया कि WhatsApp beta for iOS 23.14.0.70 अपडेट को रिलीज किया गया है, जिसके तहत अब iOS बीटा यूजर्स को मैसेज रिएक्शन फीचर मिलेगा। इसके अलावा, फोन नंबर प्राइवेसी ऑप्शन भी मिलेगा। इसके जरिए यूजर अपने मोबाइल नंबर को हाइड कर सकेंगे। इससे फोन नंबर के दुरुपयोग होने की संभावना बहुत काम हो जाएगी। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

फीचर जल्द होगा रिलीज

कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में आने वाला मैसेज रिएक्शन फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

इन फीचर्स पर भी चल रहा काम

बता दें कि मैसेज रिएक्शन के अलावा व्हाट्सऐप इस समय चैट ट्रांसफर और लैंडस्केप मोड पर काम कर रहा है। इन दोनों फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जाएगा। सबसे पहले चैट ट्रांसफर फीचर की बात करें, तो यूजर इसके जरिए बिना iCloud के चैट को पुराने डिवाइस से नए फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे।

अब लैंडस्केप मोड पर आएं, तो यूजर्स इसका उपयोग वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे। इससे यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल बेहतर व्यू मिलेगा और वह सभी प्रतिभागियों को आसानी से देख पाएंगे।

पिछले महीने रोलआउट हुआ यह फीचर

जून में आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप पर चैनल फीचर का सपोर्ट मिला था। यूजर इस फीचर के जरिए अब प्लेटफॉर्म पर चैनल क्रिएट कर सकते हैं और इसमें उन लोगों को जोड़ सकते हैं, जिनकी पसंद उनसे मिलती है। इनवाइट लिंक के माध्यम से व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ा जा सकता है।