comscore

WhatsApp बिजनेस ऐप में जल्द आएगा काम का फीचर, यूजर बना पाएंगे कम्युनिटी

WhatsApp के बिजनेस ऐप में जल्द Communities फीचर आने वाला है। इस फीचर को पिछले साल नॉन-बिजनेस यूजर्स के लिए पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 17, 2023, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp के बिजनेस ऐप में जल्द जुड़ेगा कम्युनिटी फीचर।
  • यूजर अपने बिजनेस के हिसाब से बना सकेंगे कम्युनिटी।
  • व्हाट्सऐप के फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए बिजनेस ऐप में Community फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है। इस फीचर के आने से यूजर प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी बनाकर अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल नवंबर में नॉन-बिजनेस व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। news और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर

फीचर जल्द होगा रोलआउट

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉइड बिजनेस ऐप में बिजनेस टैब को हटाकर कम्यूनिटी फीचर लाने पर काम कर रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कम्युनिटी फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा

मेन्यू में मिलेगा कम्युनिटी फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कम्युनिटी फीचर बिजनेस ऐप के मेन्यू में अवेलेबल होगा, जहां यूजर्स को वो लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें उन्होंने हाल ही में बनाया था। इसके अलावा, यूजर्स को यहां कम्युनिटी बनाने की सुविधा भी मिलेगी। मगर रिपोर्ट में कम्युनिटी क्रिएट, मैनेज और इस्तेमाल करने प्रोसेस की जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

यह फीचर जल्द होगा लॉन्च

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में बीटा प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल शॉर्टकट जोड़ा है। यह फीचर विंडोज यूजर्स के लिए है और वह इसके जरिए आसानी फोटो व वीडियो किसी को भी भेज सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप ओपन करने के बाद नीचे मैसेज बार के राइट साइड में आ रहे अटैचमेंट आइकन पर टैप करते ही मिलेगा।

याद दिला दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिछले साल कम्युनिटी फीचर के अलावा मैसेज यॉरसेल्फ ऑप्शन को भी रिलीज किया था। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने आप को टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। यूजर्स इस फीचर का उपयोग निजी डायरी के तौर पर भी कर सकते हैं।