
WhatsApp में लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए कई सुविधा लेकर आता है। इस ऐप के जरिए बातचीत करने अलावा यूजर्स वीडियो और वॉइस कॉल, यहां तक कि पेमेंट भी कर सकते हैं। अब कंपनी एक और नए फीचर Search Links on Web पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर आए किसी भी लिंक को आसानी से वेब पर सर्च कर सकेंगे। साथ ही, लिंक की डिटेल पा सकेंगे। फीचर की डिटेल नीचे दी गई है।
Google Play Store पर मौजूद latest WhatsApp beta for Android 2.24.20.28 update से पता चला है कि कंपनी Search Links on Web फीचर पर काम कर रहा है। अभी यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें व्हाट्सऐप के इस फीचर को साफ-साफ देखा जा सकता है।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp वेब पर लिंक को आसानी और जल्द खोजने के लिए एक बेहतर सुविधा देने पर काम कर रहा है। इस सुविधा को ऐप के भविष्य के अपडेट में रिलीज किया जाना है। हालांकि, लिंक सर्च करने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। ऐप इसे और भी सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर ला रहा है। यह अपकमिंग सुविधा अक्सर फॉरवरड मैसेज में दिए जाने वाले लिंक के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी, क्योंकि इनमें गलत सूचना हो सकती है।
इस फीचर में यूजर्स को एक नया डिजाइन किया गया बॉटम मिलेगा, जो यूजर्स को इस बात की डिटेल देगा कि यह कैसे काम करता है। जब यूजर्स किसी लिंक के बारे में अधिक जानकारी सर्च करने का ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे तो केवल लिंक वाला स्पेशल मैसेज ही सर्च के लिए Google पर अपलोड किया जाएगा।
ध्यान रखें, फिलहाल यह फीचर केवल डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए जारी किया जाएगा। फिर यह स्टेबल वर्जन के लिए जारी होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language