Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 05, 2024, 03:25 PM (IST)
WhatsApp में एक ऐसा कमाल फीचर आ गया है, जो यूजर्स को ऐप के अंदर से ही फोटो को वेब पर सर्च करने की सुविधा देता है। अभी तक मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में फोटो को सीधा वेब पर सर्च करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब वे ऐप में दोस्तों द्नारा शेयर की गई फोटो को सीधा वेब पर सर्च कर पाएंगे। इसके लिए अलग से ऑप्शन मिल रहा है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट हुई है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.23.13 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप सर्च इमेज ऑन द वेब नाम का फीचर रोल आउट कर रहा है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
फीचर के नाम से ही पता चला है कि इसे ऐप में आई फोटोज को सीधा वेब पर सर्च करने की सुविधा देने के लिए लाया गया है। रिपोर्ट के एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
स्क्रीनशॉट के अनुसार, फोटो को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में आ रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको यहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। इसमें से एक Search on Web भी होगा। यह आपको Set As के ठीक ऊपर दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप फोटो को सीधा वेबसाइट पर सर्च कर पाएंगे।
यह फीचर यूजर्स को ऐप पर मिली फोटोज के बारे में अधिक जानकारी पाने की सुविधा देगा। इस सुविधा के जरिए। WhatsApp यूजर्स को उनकी बातचीत में शेयर किए गए कंटेंट पर अधिक कंट्रोल और ट्रांसपेरेंसी देता है।
ध्यान रखें कि अभी इस फीचर को केवल एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ स्टेबल वर्जन पर अन्य यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।