Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2023, 10:27 AM (IST)
WhatsApp ने पिछले हफ्ते कई फीचर्स पेश किए हैं। बीटा वर्जन से लेकर स्टेबल वर्जन तक, सभी यूजर्स को नई सुविधाएं मिल रही हैं। चैटिंग एक्सपीरिंय को मजेदार बनाने के लिए Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और भी नए फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी अब एक्शन शीट के लिए एक नया इंटरफेस रोल आउट कर रही है। इसके जरिए ऐप का यूज करना और भी आसान हो जाएगा। हालांकि, फिलहाल इसे कुछ लकी बीट यूजर्स के लिए लाया गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने नए इंटरफेस के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for iOS 23.13.0.71 update के साथ एक्शन शीट के लिए नया इंटरफेस लाया गया है। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले App Store पर iOS 23.15.72 के लिए नाय व्हाट्सऐप अपडेट रिलीज किया गया था। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल चेंजलॉग में इस अपडेट के साथ आए नए फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसका कारण है कि यह पिछले वर्जन का ही चेंजलॉग है। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
रिपोर्ट की मानें तो नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप ने कुछ लकी यूजर्स के लिए रीडिजाइन की गईएक्शन शीट पेश की है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें नया इंटरफेस देखने को मिल रहा है।
चैंजलॉग में अभी भी पुराने अपडेट के साथ आई नई सुविधाओं के बारे में बताया गया है। हालांकि, WABetainfo ने यह कन्फर्म कर दिया है कि ऐप के इस वर्जन को इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स नई एक्शन शीट देख पाएंगे।
नई एक्शन शीट के तहत यूजर्स को चैट के लिए कोई भी एक्शन करने पर एख नया इंटरफेस दिखाई देगा। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। अभी नई एक्शन शीट पाने के लिए App Store से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट इंस्टॉल कर लें।
पिछले हफ्ते WhatsApp ने वॉयस मैसेज की तरह ही एक नया वीडियो मैसेज फीचर अनाउंस किया था। इसकी मदद से लोग चैट में ही वॉयस मैसेज की तरह तुंरत वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं। यूजर्स के पास 60 सेंकंड लंबी वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन होगा। इसके अलावा, भी ऐप के लिए कई नई फीचर्स पेश किए गए हैं।