Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 15, 2024, 08:49 AM (IST)
WhatsApp में यूजर्स को कई प्राइवेसी मिलते हैं। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप या फिर चैट को लॉक कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप में ऐप स्क्रीन लॉक फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप ऐप को लॉक कर सकते हैं। कंपनी ने अब इस फीचर को और भी उपयोगी बनाने के लिए सुधार के साथ कुछ यूजर्स को पेश किया है। अभी तक ऐप लॉक करने के लिए यूजर्स को बायोमेट्रिक्स जैसे फेस आईडी या फिर फिंगरप्रिंट का यूज करना होता था। हालांकि, अब यूजर्स और भी तरीके से स्क्रीन लॉक एक्टिव कर सकते हैं। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: iPhone यूजर्स की मौज, WhatsApp में आ गया Message Translation फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि अब बायोमेट्रिक्स के अलावा यूजर्स अन्य ऑथेंटिकेशन ऑप्शन का जैसे डिवाइस पासकोड के जरिए ऐप पर स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं। और पढें: बिना ब्लू टिक दिखाए और WhatsApp खोले पढ़ें मैसेज, 100% काम करती है ये ट्रिक
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर आए लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.6.20 update के जरिए पता चला है कि कंपनी ऐप लॉक फीचर को इस सुधार के साथ रोल आउट कर रही है। रिपोर्ट में इसके लिए एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। और पढें: WhatsApp में आ गया काम का फीचर, हर मैसेज को करेगा आपकी भाषा में ट्रांसलेट
स्क्रीनशॉट में साफ बताया गया है कि कुछ यूजर्स को अभी विभिन्न ऑथेंटिकेशन मैथड का यूज करके ऐप को अनलॉक करने की सुविधा देने के लिए एक ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या अन्य यूनिक आईडेंटिफायर जैसे डिवाइस पासकोड का यूज करना होगा।
पहले यूजर्स को केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मिलता था। यह उन यूजर्स को सीमित करता था जो बायोमेट्रिक सेंसर वाले डिवाइस यूज नहीं करते थे। हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के तौर पर कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में इसे ऐप अपडेट के साथ स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
इसके अलावा, व्हाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। कुछ की टेस्टिंगशुरू हो गई है और कई अभी डेवलपमेंट फेज में है।