13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp स्टेटस में अब पूछ सकेंगे सवाल, Poll नहीं Questions फीचर ऐसे करेगा काम!

WhatsApp Questions feature: व्हाट्सऐप पर जल्द ही Instagram का एक नया फीचर दस्तक देने वाला है। यह Questions फीचर है। यहां जानें कैसे करेगा काम।

Published By: Manisha

Published: Jul 17, 2025, 03:37 PM IST

whatsapp (18)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। व्हाट्सऐप पर कुछ समय पहले Poll फीचर रिलीज किया गया है। इस फीचर के जरिए आप अपने मौजूदा कॉन्टैक्ट्स से सवाल पूछ सकेंगे। हालांकि, पोल फीचर में सवाल के जवाब के लिए ऑप्शन भी आपको ही देने होते हैं। हालांकि, अब जल्द ही व्हाट्सऐप में एक नया Questions फीचर दस्तक देने वाला है। इस फीचर को इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Status सेक्शन में एड करने वाली है। ऐसे में यूजर्स स्टेटस में अपने कॉन्टैक्ट्स से सवाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.21.8 वर्जन का हवाला देते हुए नए Questions फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन में नया Questions फीचर एड किया जाने वाला है। यह Instagram के Questions फीचर की तरह ही काम करेगा। इसमें यूजर्स किसी भी सवाल का बैनर बनाकर उसे अपने स्टेटस में पोस्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट में उनके कॉन्टैक्ट्स रिस्पॉन्स देते हुए अपना जवाब दे सकते हैं।


रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में स्टेटस सेक्शन में एक नया Questions बॉक्स देखा जा सकता है। इस बॉक्स में सबसे ऊपर सवाल देखने को मिलेगा, जिसके नीचे Respond का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट आपके सवाल को देखेंगे, वो Respond पर क्लिक करके अपना जवाब उस सवाल के लिए दे सकते हैं।

TRENDING NOW

Poll से अलग है नया Questions फीचर!

व्हाट्सऐप में Poll फीचर पहले से ही उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स जवाब के लिए कुछ ऑप्शन रखते हैं। ऐसे में अन्य यूजर्स को जवाब के लिए उन ऑप्शन में से किसी एक को चुनना होता है। हालांकि, Questions फीचर में कॉन्टैक्ट्स अपना कोई भी जवाब दे सकते हैं, इसके लिए उन्हें ऑप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language