comscore

WhatsApp कॉल के दौरान आपका IP address रहेगा सुरक्षित, नहीं कर पाएगा कोई लोकेशन ट्रैक!

WhatsApp protect IP address: व्हाट्सऐप जल्द ही एक नया प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस नाम का फीचर लेकर आने वाला है। यह नया फीचर यूजर को व्हाट्सऐप कॉल के दौरान बेहतर प्राइवेसी प्रोवाइड करेगा, जिससे कोई आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2023, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp कॉल के दौरान आईपी एड्रेस को कर सकेंगे प्रोटेक्ट
  • कोई नहीं कर पाएगा आपकी लोकेशन ट्रैक
  • फिलहाल बीटा टेस्टिंग के दौरान दिखी नए फीचर की पहली झलक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp protect IP address: Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। इन दिनों व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर फोकस कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस नए फीचर के जरिए आपके आईपी एड्रेस को पहले से बेहतर प्रोटेक्शन प्रोवाइड की जाएगी। इसके जरिए कोई भी व्हाट्सऐप कॉल के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस नए प्राइवेसी फीचर की पूरी डिटेल। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनो एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को यदि यूजर ऑन करके रखते हैं, तो व्हाट्सऐप कॉल के दौरान यूजर्स के आईपी एड्रेस को मजबूत प्रोटेक्शन मिलेगी। कोई भी उनकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्लेट स्टोर से WhatsApp beta for Android 2.23.18.15 लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को यह नया फीचर प्राप्त हुआ है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Image- wabetainfo

रिपोर्ट में इस नए आईपी एड्रेस प्रोटेक्शन फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट की बात करें, तो यूजर्स को ‘Call’ टैब में Silence Unknown Callers ऑप्शन के ठीक नीचे एक नया Protect IP Adress in Calls का ऑप्शन मिलेगा। इस नए ऑप्शन के नीचे जानकारी दी गई है कि यदि आप नहीं चाहते कि कोई आपकी व्हाट्सऐप लोकेशन को ट्रैक कर सके, तो यह फीचर आपके लिए ही है। इस टॉगल को ऑन करके आप अपने आईपी एड्रेस को प्रोटेक्ट करके रख सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Silence Unknown Callers

Silence Unknown Callers फीचर की बात करें, तो जैसे कि नाम से समझ आता है यह फीचर अज्ञात नंबर से आ रही व्हाट्सऐप कॉल को अपने आप ही साइलेंट कर देता है। बता दें, व्हाट्सऐप पर पिछले दिनों काफी इंटरनेशनल नंबर से स्पैम व फ्रॉड कॉल्स आ रही थी। इसी तरह के फ्रॉड कॉल से निजात दिलाने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर को पेश किया है। यह फीचर हाल ही में रोलआउट किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में WhatsApp IP address फीचर को भी सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।