
WhatsApp में कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं, जो यूजर्स के पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, चुनिंदा लोगों को अपना स्टेटस, डिस्प्ले पिक्चर और लास्ट सीन दिखा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के शानदार प्राइवेसी फीचर्स के बारे बताने वाले हैं और इन्हें यूज करने का प्रोसेस भी बताया जाएगा। आइये, जानते हैं…
WhatsApp सेटिंग में जाने पर आपको प्राइवेसी सेक्शन के तहत कई फीचर्स मिलेंगे। लिस्ट में Last Seen and Online, Profile Photo, About और Status आदि शामिल हैं।
व्हाट्सऐप के इस प्राइवेसी फीचर की मदद से आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कौन आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है। ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody मिलेंगे।
everyone सिलेक्ट करने से आपका लास्ट सीन और स्टेटस सभी को दिखाई देगा। My Contact Except से आप चुनिंदा कॉन्टैक्ट को लास्ट सीन दिखा पाएंगे। Nobody सिलेक्ट करने से लास्ट सीन किसी को नहीं दिखाई देगा।
Last Seen and Online के तहत I’m Online सेक्शन मिलेगा। इसमें Everyone और Same as Last Seen का ऑप्शन होगा।
प्राइवेसी फीचर्स के सेक्शन में आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही Last Seen जैसे everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody के ऑप्शन मिलेंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार, इनमें से कोई भी सिलेक्ट करके प्रोफाइल फोटो के लिए प्राइवेसी सेट कर सकते हैं।
स्टेटस पर क्लिक करने से आपको तीन ऑप्शन My Contacts, My Contacts Except और Only Share with दिखेंगे। आप इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करके स्टेटस के लिए प्राइवेसी लगा सकते हैं।
ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा WhatsApp यूजर्स Read Receipts फीचर भी मिलता है। इसे ऑफ करने पर कोई नहीं देख पाएगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं। साथ ही आप भी यह जांच नहीं कर पाएंगे।
Disappearing Messages प्राइवेसी फीचर इनेबल करके आप एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं। ऐसा करने पर डिसअपीयरिंग मैसेज के तौर पर भेजा गया मैसेज उतने टाइम के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language