comscore

WhatsApp में आ रहा प्राइवेसी फीचर, सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट ही यूज कर पाएंगे आपका Avatar

WhatsApp में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इससे यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वह किसे अपने Avatar का इस्तेमाल करने देना चाहते हैं और किसे नहीं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 25, 2024, 09:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया प्रावेसी फीचर आने वाला है
  • यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को Avatar इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकेंगे
  • फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp iPhone यूजर्स की प्रावेसी को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लाने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वे किसे अवतार (WhatsApp Avatar) इस्तेमाल करने की अनुमति देना चाहते हैं और किसे नहीं। इससे हर कोई अवतार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और प्रावेसी भी कई गुना बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने इस सुविधा को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

व्हाट्सएप अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ऐप स्टोर में मौजूद WhatsApp beta for iOS 24.6.10.74 अपडेट से जानकारी मिली है कि प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जुड़ने वाला है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को अपना अवतार उपयोग करने की परमिशन दे सकेंगे। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ट्वीट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि अवतार स्टिकर की सेटिंग में My Contacts, Selected Contacts औप Nobody ऑप्शन मौजूद है। पहले दो विकल्प में से किसी एक को चुनकर व्हाट्सएप अवतार इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है, जबकि तीसरा ऑप्शन चुनने पर कोई भी अवतार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यह फीचर प्रोफाइल फोटो और स्टेटस के लिए मिलने वाले प्राइवेसी टूल की तरह काम करता है।

कब मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप ने अभी तक नए अवतार प्राइवेसी फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, इस टूल को एंड्रॉइड और आईफोन बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने ऐप को अपडेट किया था, जिसके तहत अब यूजर्स किसी भी चैट में एक बार में तीन मैसेज को पिन कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद दी है। इससे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप में केवल एक ही मैसेज पिन करने की सुविधा मिलती थी।