
WhatsApp iPhone यूजर्स की प्रावेसी को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लाने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वे किसे अवतार (WhatsApp Avatar) इस्तेमाल करने की अनुमति देना चाहते हैं और किसे नहीं। इससे हर कोई अवतार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और प्रावेसी भी कई गुना बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने इस सुविधा को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया था।
व्हाट्सएप अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ऐप स्टोर में मौजूद WhatsApp beta for iOS 24.6.10.74 अपडेट से जानकारी मिली है कि प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जुड़ने वाला है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को अपना अवतार उपयोग करने की परमिशन दे सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.6.10.74: what’s new?
WhatsApp is working on a privacy feature to control who can use your avatar in their stickers, and it will be available in a future update!https://t.co/nUpw4b99yv pic.twitter.com/KDJ2cpFwzu
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 25, 2024
ट्वीट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि अवतार स्टिकर की सेटिंग में My Contacts, Selected Contacts औप Nobody ऑप्शन मौजूद है। पहले दो विकल्प में से किसी एक को चुनकर व्हाट्सएप अवतार इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है, जबकि तीसरा ऑप्शन चुनने पर कोई भी अवतार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यह फीचर प्रोफाइल फोटो और स्टेटस के लिए मिलने वाले प्राइवेसी टूल की तरह काम करता है।
व्हाट्सएप ने अभी तक नए अवतार प्राइवेसी फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, इस टूल को एंड्रॉइड और आईफोन बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने ऐप को अपडेट किया था, जिसके तहत अब यूजर्स किसी भी चैट में एक बार में तीन मैसेज को पिन कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद दी है। इससे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप में केवल एक ही मैसेज पिन करने की सुविधा मिलती थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language