02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द आएंगे दो नए शॉर्टकट, आसानी लॉक कर पाएंगे अपनी पर्सनल चैट

WhatsApp में दो नए शॉर्टकट आने वाले हैं। इनकी मदद से प्लेटफॉर्म पर चैट को लॉक करना काफी आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 30, 2023, 08:22 AM IST

WhatsApp users need to know this small but nifty trick.

Story Highlights

  • WhatsApp में दो नए शॉर्टकट आने वाले हैं।
  • इनकी मदद से चैट को लॉक करना काफी आसान हो जाएगा।
  • इनसे प्राइवेसी भी मजबूत होगी।

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए पिछले कई महीनों से चैनल अपडेट, व्यू वन्स और प्रोफाइल इंफो जैसे फीचर्स पर काम कर रहा है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग ऐप दो नए शॉर्टकट फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इनकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी पर्सनल चैट को लॉक पाएंगे। इनकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में बताया गया कि Android 2.23.22.4 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसके तहत नए शॉर्टकट का सपोर्ट कुछ बीटा यूजर्स को मिला शुरू हो गया है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पहला शॉर्टकट व्हाट्सएप की चैट लिस्ट में मिलेगा, जहां से किसी भी चैट को आसानी से लॉक किया जा सकेगा। इसके लिए चैट पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करना होगा और इसके बाद थ्री-डॉट बटन पर क्लिक करके ‘लॉक चैट’ ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद चैट लॉक हो जाएगी।

अब दूसरे शॉर्टकट की बात करें, तो यह टॉगल बटन के रूप में मौजूद होगा, जो कि चैट इंफो स्क्रीन में मिलेगा। इसकी मदद से भी आप चैट को लॉक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इन शॉर्टकट्स को खासतौर पर लॉकिंग प्रोसेस को आसान बनाने और प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए तैयार किया जा रहा है। ये शॉर्टकट्स यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

चल रही शॉर्टकट्स की टेस्टिंग

व्हाट्सएप के दोनों नए शॉर्टकट्स की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि नए फीचर्स को दिसंबर में या फिर नए साल की शुरुआत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, इन फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है।

TRENDING NOW

व्हाट्सएप प्रोफाइल इंफो की डिटेल

नए शॉर्टकट्स के अलावा व्हाट्सएप इस समय प्रोफाइल इंफो पर काम कर रहा है। इस फीचर के एक्टिव होने से यूजर्स को कॉन्टैक्ट की चैट विंडो में लास्ट सीन की जगह प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी। यह फीचर लास्ट सीन को रिप्लेस करेगा। इस फीचर को भी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। आने वाले दिनों में प्रोफाइल इंफो फीचर को रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language