Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 30, 2023, 08:22 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए पिछले कई महीनों से चैनल अपडेट, व्यू वन्स और प्रोफाइल इंफो जैसे फीचर्स पर काम कर रहा है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग ऐप दो नए शॉर्टकट फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इनकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी पर्सनल चैट को लॉक पाएंगे। इनकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में बताया गया कि Android 2.23.22.4 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसके तहत नए शॉर्टकट का सपोर्ट कुछ बीटा यूजर्स को मिला शुरू हो गया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पहला शॉर्टकट व्हाट्सएप की चैट लिस्ट में मिलेगा, जहां से किसी भी चैट को आसानी से लॉक किया जा सकेगा। इसके लिए चैट पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करना होगा और इसके बाद थ्री-डॉट बटन पर क्लिक करके ‘लॉक चैट’ ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद चैट लॉक हो जाएगी। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
अब दूसरे शॉर्टकट की बात करें, तो यह टॉगल बटन के रूप में मौजूद होगा, जो कि चैट इंफो स्क्रीन में मिलेगा। इसकी मदद से भी आप चैट को लॉक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इन शॉर्टकट्स को खासतौर पर लॉकिंग प्रोसेस को आसान बनाने और प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए तैयार किया जा रहा है। ये शॉर्टकट्स यूजर्स के बहुत काम आएंगे। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
📝 WhatsApp beta for iOS 23.24.10.78: what’s new?
WhatsApp is rolling out two shortcuts to quickly lock chats, and they are available to some beta testers!https://t.co/fCirBhqTEy pic.twitter.com/rwKrmIjLDi
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 30, 2023
व्हाट्सएप के दोनों नए शॉर्टकट्स की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि नए फीचर्स को दिसंबर में या फिर नए साल की शुरुआत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, इन फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है।
नए शॉर्टकट्स के अलावा व्हाट्सएप इस समय प्रोफाइल इंफो पर काम कर रहा है। इस फीचर के एक्टिव होने से यूजर्स को कॉन्टैक्ट की चैट विंडो में लास्ट सीन की जगह प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी। यह फीचर लास्ट सीन को रिप्लेस करेगा। इस फीचर को भी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। आने वाले दिनों में प्रोफाइल इंफो फीचर को रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।