18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Meta AI से बातचीत करना होगा आसान, फॉरवर्ड कर पाएंगे फोटो और मैसेज

WhatsApp Meta AI के लिए एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है। इसके आने के बाद से यूजर्स के लिए मेटा एआई के साथ बातचीत करना काफी आसान हो जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 11, 2024, 10:32 AM IST

Whatsapp

WhatsApp Meta AI के जरिए यूजर्स अपने सवालों का जबाव आसानी से पा सकते हैं। वे मेटा एआई से कुछ भी पूछ सकते हैं। फोटो हो या फिर कोई टेक्स्ट मैसेज, वे सभी के मतलब Meta AI के जरिए पा सकते हैं। Meta AI को और भी उपयोगी बनाने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यूजर्स को जल्द मीडिया और टेक्स्ट मैसेज Meta AI को फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलेगी। इससे मेटा एआई का यूज करना और भी आसान हो जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Forward to Meta AI

अभी तक व्हाट्सऐप में Meta AI को कोई भी कोई भी फोटो या टेक्स्ट मैसेज कॉपी करके पेस्ट करना पड़ता है। यूजर्स के लिए इसे आसान बनाने के लिए Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Forward to Meta AI लाने पर काम कर रहा है।

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि फिलहाल यगह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.26.8 update से इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी मिली है।

यूजर्स को मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। WhatsApp यूजर्स अपने मैसेज और मीडिया को मेटा एआई को फॉरवर्ड कर सकेंगे। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर के आने के यूजर्स को चैट में आए मैसेज और फोटो को कॉपी करके मेटा एआई के साथ शेयर नहीं करना होगा।

TRENDING NOW

Image Credit- WABetainfo

ध्यान रखें कि अभी यह सुविधा डेवलपमेंट के अधीन है। यूजर्स को इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। इसे पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए जारी होगी। व्हाट्सऐप और भी कई फीचर्स लाने वाली है, जिनमें से कुछ की टेस्टिंग शुरू हो गई है और कई डेवलपमेंट फेज में हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language