Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 26, 2025, 10:20 AM (IST)
WhatsApp में AI (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी से लैस नया फीचर आ गया है। यह ‘Message Summaries’ है, जो उन मैसेज की समरी बना देता है, जिन्हें यूजर द्वारा नहीं पढ़ा गया है। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा में प्राइवेट प्रोसेसिंग नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर्स अनरीड मैसेज को एक जगह पढ़ पाएंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के मुताबिक, Message Summaries फीचर अनरीड मैसेज आइकन के रूप में ग्रुप व पर्सनल चैट में अवेलेबल है। इस पर टैप करते ही फीचर Meta AI की मदद लेकर अनरीड मैसेज की समरी बुलेट प्वाइंट फॉरमेट में बनाता है। इससे एक जगह सभी अनरीड मैसेज को पढ़ा जा सकता है। इससे अब यूजर्स को अनरीड मैसेज पढ़ने के लिए बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
व्हाट्सएप के नए AI फीचर के आने से यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहेगी। सभी मैसेज मेटा के सर्वर पर स्टोर नहीं होंगे और कोई भी उन्हें पढ़ नहीं पाएगा। इस सुविधा को बंद किया जा सकेगा। इसका कंट्रोल यूजर के हाथ में होगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
कंपनी के अनुसार, मैसेज समरी फीचर को अमेरिका के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इस साल के अंत तक इस सुविधा का सपोर्ट भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप इस समय Auto-Download Quality फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को व्हाट्सएप में आने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी को स्टैंडर्ड और एचडी में चुनने का विकल्प मिलेगा। इससे सेंडर को एचडी फॉरमेट में वीडियो या फोटो सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि इस फंक्शन को अगस्त की शुरआत में Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।