
WhatsApp में AI (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी से लैस नया फीचर आ गया है। यह ‘Message Summaries’ है, जो उन मैसेज की समरी बना देता है, जिन्हें यूजर द्वारा नहीं पढ़ा गया है। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा में प्राइवेट प्रोसेसिंग नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर्स अनरीड मैसेज को एक जगह पढ़ पाएंगे।
व्हाट्सएप के मुताबिक, Message Summaries फीचर अनरीड मैसेज आइकन के रूप में ग्रुप व पर्सनल चैट में अवेलेबल है। इस पर टैप करते ही फीचर Meta AI की मदद लेकर अनरीड मैसेज की समरी बुलेट प्वाइंट फॉरमेट में बनाता है। इससे एक जगह सभी अनरीड मैसेज को पढ़ा जा सकता है। इससे अब यूजर्स को अनरीड मैसेज पढ़ने के लिए बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
व्हाट्सएप के नए AI फीचर के आने से यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहेगी। सभी मैसेज मेटा के सर्वर पर स्टोर नहीं होंगे और कोई भी उन्हें पढ़ नहीं पाएगा। इस सुविधा को बंद किया जा सकेगा। इसका कंट्रोल यूजर के हाथ में होगा।
कंपनी के अनुसार, मैसेज समरी फीचर को अमेरिका के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इस साल के अंत तक इस सुविधा का सपोर्ट भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप इस समय Auto-Download Quality फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को व्हाट्सएप में आने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी को स्टैंडर्ड और एचडी में चुनने का विकल्प मिलेगा। इससे सेंडर को एचडी फॉरमेट में वीडियो या फोटो सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि इस फंक्शन को अगस्त की शुरआत में Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language